लोहागढ प्रेस क्लब समिति का होली मिलन समारोह आयोजित

Anil chaudhary
3 Min Read
लोहागढ प्रेस क्लब समिति का होली मिलन समारोह आयोजित

ब्रज के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर बांधा समा, जादू के शो को देखकर नन्हे मुन्ने हुये लोट-पोट

भरतपुर: लोहागढ प्रेस क्लब समिति की ओर से पत्रकारों संग होली कार्यक्रम का आयोजन रेवती रिसोर्ट में हुआ। इस कार्यक्रम में भाजपा की जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा, भाजपा नेता एवं समाजसेवी यश अग्रवाल, पीएनबी के मंडल प्रमुख प्रमोद कुमार, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज, गिरधारी तिवारी, भाजपा नेता अरविंद पाल सिंह, समृद्ध भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष सीए अतुल मित्तल, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक हरिओम गुर्जर, जनसम्पर्क अधिकारी संतोष मीणा, डॉ. भूपेन्द्र कौषिक, डॉ. दिनेश चंद, कार्मिक विभाग बाडमेर के संस्थापन अधिकारी लक्ष्मीनारायण अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभी का प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमेश लवानिया और अन्य पत्रकारों ने स्वागत किया।

See also  अखिलेश के लिए नाक का सवाल, शिवपाल से मिलने पत्नी के साथ पहुंचे उनके घर

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस दौरान होली मदर पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में श्री राधे बृजलोक कला समिति के कलाकारों ने मयूर नृत्य, चरकुला नृत्य, बृज होरी, फूल की होली, लट्ठमार होली के साथ नंदगांव-बरसाना की प्रसिद्ध होली को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर दर्शकों को होली की मस्ती से सरोबार कर दिया। ठाकुर जी की सजाई गई सजीव झांकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बृज के कलाकारों ने नृत्य और संगीत के माध्यम से गिरी गोवर्धन की सप्तकोसीय परिक्रमा की प्रस्तुति दी, जिससे दर्शक भावविभोर हो गए।

See also  दो दशक पहले गायब हुआ था बेटा; 22 साल बाद मां-बेटे का भावुक मिलन, हर किसी की आंखें हुईं नम

इस दौरान बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी, जिससे दर्शकों में देशभक्ति की भावना जाग्रत हो गई। जादूगर आर के सागर ने हैरतअंगेज जादू के शो प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर बच्चे लोट-पोट हो गए।

पत्रकारों ने भी गायन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री और विधायक डॉ. सुभाष गर्ग, डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह, जार के प्रदेश अध्यक्ष हरीबल्लभ मेघवाल, सांसद भजनलाल जाटव आदि ने लोहागढ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम की सराहना करते हुए समिति को शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम के अंत में लोहागढ प्रेस क्लब के महासचिव मुकेश कुमार ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अरुण पाराशर और अनिल चौधरी ने किया।

See also  Agra News : खेत पर खून से लथपथ युवक का शव मिला
Share This Article
Leave a comment