भोपाल । धार जिले के बदनावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और राज्यमंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के खिलाफ रिसोर्ट में एक युवती द्वारा लगाये गये आरोप के वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री दूसरे दिन भी सामने नहीं आये है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की आग ठंडे होने का नाम नहीं ले रही है।
कहा जा रहा है की इस मामले में भाजपा के मंत्री के साथ ही कांग्रेस के एक कदावर नेता के पुत्र का नाम सामने आने के बाद दोनों पार्टियों लीपापोती में जुट गई हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद शांत बैठी कांग्रेस अचानक से आक्रामक हो गई है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता कर शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं।
उन्होंने कहा कि मप्र की सत्तारूढ़ राजनीति में यह दूसरा हनीट्रेप मामला है। आखिरकार क्या कारण है कि चाल-चरित्र और चेहरे की दुहाई देने वाली शिवराज सरकार एक ओर हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने की बात कह रही है वहीं दूसरी और एक अय्याश मंत्री से जुड़े मामले पर कथित आरोपों से जुड़े मंत्री को क्यों बचा रही है? इसके साथ ही नेताओं ने कहा कि युवती ने अपने मोबाइल फोन में ऐसा क्या दिखाया कि होटल स्टाफ की बोलती बंद हो गई और वे बात को टालने लगे?
युवती ने लिया मंत्री का कई बार इंटरव्यू
आरोप लगाने वाली युवती मीडिया संस्थान से जुड़ी बताई जा रही है। उपचुनाव के दौरान इंटरव्यू करने के दौरान युवती की मंत्री से नजदीकियां बढ़ी थी। युवती के साथ मंत्री के कई फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
राजधानी के कई बड़े पत्रकार भी शामिल
सूत्रों के अनुसार युवती के साथ राजधानी भोपाल के कई बड़े पत्रकार इस हनीट्रैप में शामिल है। पत्रकारों का यह गिरोह नेता और नौकरशाह को इंटरव्यू के बहाने हनीट्रैप के जाल में फंसाकर बड़ी डील करता है। कुछ साल पहले हनीट्रैप में कई पत्रकारों के नाम सामने आ चुके हैं।
मंत्री और रिसोर्ट मालिक के बीच विवाद
मंत्री राजवर्धन सिंह और रिसोर्ट मालिक नितिन नांदेचा के बीच दोस्ताना रिलेशन रहे हैं। किसी कारण दोनों में मनमुटाव हो गया। युवती उपचुनाव में मंत्री का इंटरव्यू लेने के दौरान कई बार बिना किसी रोक टोक के रिसोर्ट में ठहरी है। लेकिन रिसोर्ट मालिक के मंत्री से मनमुटाव के बाद रिसोर्ट पहुंची युवती से पहचान पत्र की मांग की गई। जिससे वह भड़क उठी।
इस दौरान युवती आग बबूला हो गई और मंत्री को रेपिस्ट तक कह डाला।
मंत्री के करीबी ने की तोडफ़ोड़
कांग्रेस का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री से जुड़े बदमाशों ने गुरूवार को रिसोर्ट मालिक के घर पहुंचकर उन्हें धमकाया उसके बाद रिसोर्ट में तोडफ़ोड़ की और जाते-जाते होटल में ताला जड़ दिया। रिसोर्ट के मालिक ने तीन बदमाशों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट की है। जिन तीन लोगों के नाम रिपोर्ट में लिखवाए गए वो हैं विजय सिंह पंवार ओम बना और धर्मेंद्र सिंह नाथावत और उनके साथी ये तीनों मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के करीबी बताए जा रहे हैं। ये मंत्री के साथ ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे। ओम बना भी राजवर्धन का करीबी है। तीनों आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस को तलाश है। तोड़- फोड़ के बाद मंत्री का स्थानीय स्तर पर विरोध शुरु हो गया है।
– नीर की मौजूदगी के पीछे क्या कारण?
रिसोर्ट में युवती के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र नीर प्रजापति की मौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। वीडियो में नीर प्रजापति भी युवती के साथ दिखाई दे रहे है। रिसोर्ट में नीर प्रजापति की मौजूदगी के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। नीर अपना मोबाइल भी रिसीव नहीं कर रहे है। पूरे घटनाक्रम में नीर की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।