लगातार बारिश से गूगामद में मकान धराशाई, जानहानि से बचे लोग

Saurabh Sharma
1 Min Read

राज़ परमार

आगरा (जगनेर): थाना बसई जगनेर क्षेत्र के गुगामद गांव में पिछले 32 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बुधवार देर रात एक मकान धराशाई हो गया।

ग्रामवासी देवेंद्र पुत्र माहारा सिंह ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे उनके मकान के पीछे की दीवार गिर गई। उस समय मकान के एक कमरे में चारा और दूसरे कमरे में पशु बंधे हुए थे। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जानहानि नहीं हुई।

IMG 20240912 WA0013 लगातार बारिश से गूगामद में मकान धराशाई, जानहानि से बचे लोग

प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा

घटना की सूचना मिलने के बावजूद अभी तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। प्रभावित परिवार को राहत और पुनर्वास के लिए सरकार से मांग की जा रही है।

See also  निकाय चुनाव : कांग्रेस को शमसाबाद में तथा सपा को फतेहाबाद मे नहीं मिला चुनाव लडऩे के लिए प्रत्याशी

स्थानीय लोगों में रोष

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष है। उनका कहना है कि बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। प्रशासन को चाहिए कि वह इन घटनाओं से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करे।

See also  एसटीएफ आगरा इकाई और फूड विभाग ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.