राज़ परमार
आगरा (जगनेर): थाना बसई जगनेर क्षेत्र के गुगामद गांव में पिछले 32 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बुधवार देर रात एक मकान धराशाई हो गया।
ग्रामवासी देवेंद्र पुत्र माहारा सिंह ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे उनके मकान के पीछे की दीवार गिर गई। उस समय मकान के एक कमरे में चारा और दूसरे कमरे में पशु बंधे हुए थे। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जानहानि नहीं हुई।
प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा
घटना की सूचना मिलने के बावजूद अभी तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। प्रभावित परिवार को राहत और पुनर्वास के लिए सरकार से मांग की जा रही है।
स्थानीय लोगों में रोष
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष है। उनका कहना है कि बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। प्रशासन को चाहिए कि वह इन घटनाओं से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करे।