आईजी राजेश शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, शहर में शोक की लहर

Deepak Sharma
3 Min Read
आईजी राजेश शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, शहर में शोक की लहर

मध्यप्रदेश से बुरी खबर सामने आई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में आईजी (इंस्पेक्टर जनरल) के पद पर तैनात राजेश शर्मा का बुधवार शाम अचानक दिल का दौरा (हार्ट अटैक) आने से निधन हो गया। दो महीने पहले ही उन्हें प्रमोशन मिला था और वह ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ कैंप में पदस्थ थे। उनके निधन से पूरे बीएसएफ परिवार और ग्वालियर शहर में शोक की लहर फैल गई है।

अचानक हुआ हार्ट अटैक, अस्पताल में हुई मौत

सूत्रों के अनुसार, बुधवार की शाम को आईजी राजेश शर्मा को अचानक हार्ट अटैक आया। उन्हें तुरंत अकादमी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार और उनके सहयोगियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

See also  पदयात्रा कर रहे कन्हैया कुमार के बाउंसरों एवं समर्थकों में जूतमपैजार

गुना से की थी शिक्षा, शुरूआत बीएसएफ से हुई थी

बीएसएफ आईजी राजेश शर्मा का जन्म और शिक्षा गुना जिले में हुई थी। उन्होंने अपनी 11वीं कक्षा तक की पढ़ाई गुना में की और फिर शासकीय कॉलेज से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की। इसके बाद उनका चयन बीएसएफ में हुआ, जहां उन्होंने असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में अपनी सेवा शुरू की। साल 1988 में उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में हुई, जहां उन्हें एलओसी (लाइन्स ऑफ कंट्रोल) की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके बाद वे दिल्ली में एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के सदस्य भी रहे।

प्रमोशन के बाद ग्वालियर में तैनाती

राजेश शर्मा को 27 जनवरी 2025 को प्रमोशन दिया गया था। वह पहले बीएसएफ गुजरात में तैनात थे, लेकिन प्रमोशन के बाद उन्हें ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ कैंप में आईजी के रूप में नियुक्त किया गया था। उनके निधन से उनके परिवार, सहयोगियों और अधिकारियों के बीच शोक का माहौल है।

See also  अछनेरा में राष्ट्रीय साइंस दिवस के उपलक्ष्य में लगाई प्रदर्शनी

बीएसएफ और ग्वालियर शहर में शोक की लहर

राजेश शर्मा का निधन बीएसएफ के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश की सेवा में समर्पित कर दी थी। उनकी ईमानदारी, परिश्रम और नेतृत्व क्षमता को सभी ने सराहा था। उनके निधन से बीएसएफ परिवार और ग्वालियर शहर में गहरा शोक है।

See also  Agra News : दबंगों से पीड़ित महिला ने लगाई अपर पुलिस आयुक्त के यहां गुहार
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement