आगरा:फतेहपुर सीकरी में सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध निर्माण, विभागीय टीम ने रोका निर्माण कार्य

Jagannath Prasad
1 Min Read
मौके पर पहुंची पुलिस और विभागीय अधिकारी

आगरा (फतेहपुर सीकरी): सिंचाई विभाग की बेशकीमती जमीनों पर अवैध कब्जे की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। भूमाफियाओं की नजर विभागीय जमीनों पर है, और वे लगातार कब्जे के प्रयास कर रहे हैं।

ताजा मामला फतेहपुर सीकरी के मंडी गुड़ गांव का है, जहां एफएस ब्रांच नहर पटरी के समीप विभाग की जमीन पर अवैध निर्माण की सूचना पर विभागीय टीम ने तत्काल कार्रवाई की। मौके पर पहुंची टीम को बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री पड़ी मिली, और दीवार बनाकर अवैध निर्माण किया जा रहा था।

सूचना मिलते ही सहायक अभियंता के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर 112 पीआरवी को सूचित कर पुलिस बुलवाई। पुलिस की उपस्थिति में अवैध निर्माण कार्य रुकवाया गया। जिलेदार बनवीर सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण को रोकने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान अवर अभियंता सतीश चंद और सींच पर्यवेक्षक नारायण सिंह मौजूद रहे ।

See also  Etah News: जुआ खेलते जिला पंचायत सदस्य सहित पांच गिरफ्तार, बाइस हजार की नकदी ताश की गद्दी बरामद

 

See also  वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आगरा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
Share This Article
Leave a comment