सिंचाई विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध कब्जे हो रहे ध्वस्त,

Jagannath Prasad
4 Min Read

गामरी पैराशूट के समीप मलपुरा नाला पर कॉलोनाइजर की बाउंड्रीवाल को किया ध्वस्त

आगरा। सिंचाई विभाग फुल एक्शन में है। दशकों बाद सिंचाई विभाग की तेजतर्रार कार्यशैली से विभाग की तस्वीर बदली हुई दिख रही है। उच्चाधिकारियों से लेकर अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के समन्वय से विभाग की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की मुहिम कारगर साबित हो रही है।
आपको बता दें कि बरारा में आगरा रजवाहा पर विभाग की जमीन को मुक्त कराने के दौरान विभागीय कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के बावजूद विभागीय कर्मियों का उत्साह कमजोर नहीं हुआ। उच्चाधिकारियों की हौसला अफजाई से कर्मचारी पहले से अधिक सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। इसी का परिणाम है कि पूरे आगरा जनपद में विभाग की जमीनों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन पर अवैध कब्जा किया गया है। इसी कड़ी में बीते दिनों गांव गढ़सानी में विभाग ने अवैध कब्जे को ध्वस्त किया था। अभियान को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को सिंचाई विभाग का बुलडोजर गांव गामरी पैराशूट के समीप जमकर चला। बताया जाता है कि यहां पर विभाग के अधीन मलपुरा नाला की जमीन पर सुरेश चंद शर्मा पुत्र गणेशी लाल शर्मा निवासी अर्जुन नगर द्वारा अपनी कॉलोनी हेतु नाले को पाटकर बाउंड्रीवाल खड़ी कर ली गई थी। जिलेदार विपिन कुमार और सींचपाल विजय कसाना की अगुवाई में भारी पुलिस बल के साथ बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया। विभागीय टीम के कड़े तेवरों को देखकर अवैध कब्जेदारो की एक नहीं चली। बताया जा रहा है कि दबंग सुरेश चंद शर्मा द्वारा इससे पूर्व दो बार मौके पर ही अवैध कब्जा किया गया था, जिसे विगत में विभाग ने ध्वस्त किया था। कथित रूप से राजनीतिक संरक्षण के बलबूते सुरेश चंद शर्मा ने फिर से नाले पर अवैध बाउंड्रीवाल खड़ी कर ली। अभियान में विवेक, शशि शर्मा और अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

See also  आगरा में गर्मी की वापसी: मानसून की विदाई के बाद तापमान में उछाल, जानिए क्या कहते हैं मौसम विभाग

बिचपुरी में सुनारी तिराहे पर सदरवन नाला की जमीन पर जल्द चलेगा बुल्डोजर

सिंचाई संघ सचिव एवं सींचपाल विजय कसाना ने बताया कि बिचपुरी क्षेत्र स्थित बहुचर्चित सदरवन नाला की जमीन पर सुनारी तिराहे पर दबंगों द्वारा बनाई गई अवैध मार्केट एवं दुकानें को ध्वस्त करने की रणनीति तैयार की जा रही है। मौके पर विभाग की काफी बेशकीमती जमीन दबंगों के कब्जे में है। पूरे आगरा जनपद में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है। सुनारी तिराहे पर भी पूरे दलबल के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। आपको बता दें कि सुनारी तिराहे पर दबंग द्वारा सदरवन नाले का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। मौके पर नाले के पानी का प्रवाह पूरी तरह समाप्त हो चुका है। नाले की जमीन पर मार्केट एवं दुकानें बन चुकी हैं। इसको ध्वस्त करने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण और किसान काफी समय से मांग उठा रहे हैं। अपनी दबंगई के बलबूते मार्केट मालिक द्वारा विभाग को ठेंगा दिखाया जाता रहा है। वर्तमान में विभाग द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से उम्मीद जगी है कि सदरवन नाला पर भी विभाग की कार्रवाई अंजाम तक पहुंचेगी।

See also  धनौली में जलभराव से मिलेगी निजात, ब्लॉक प्रमुख ने नाले के नवनिर्माण कार्य का किया शिलान्यास

इनका कहना है,

शिकायतों का त्वरित संज्ञान लिया जा रहा है। विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एकजुटता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। प्रदेश सरकार की नीति के अनुरूप हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। विगत एक माह में हमने लगातार तीन स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम देकर विभाग की जमीनों को कब्जा मुक्त कराया है। अभियान आगामी दिनों में जारी रहेगा।

करनपाल सिंह-अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग

See also  राहुल गांधी के विजन को आगे बढ़ाते हुए एटा में युवा कांग्रेस सक्रिय; कांग्रेस ने एटा के युवाओं को सौंपी नई जिम्मेदारी
Share This Article
Leave a comment