शिव शंकर शर्मा
आगरा (फतेहाबाद)। सोमवार सुबह मुखविर की सूचना पर फतेहाबाद पुलिस ने खेत मे चल रही अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री पर छापा मार कार्यवाही की गई।मौके पर 20लीटर कच्ची शराब बरामद की गई हैं।तथा 300लीटर लहन को नष्ट की गई तथा फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया गया है।
एसीपी सौरभ सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह,उपनिरीक्षक गौरव बालियान,योगेश कुमार पुलिस बल के साथ सुबह लगभग पौने सात बजे बाबा की तिवरिया फतेहाबाद बाह रोड पर चैकिंग कर रहे थे।तभी मुखविर द्वारा सूचना मिली कि गांव सादन का पुरा फतेहाबाद मे अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही हैं।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह पुलिस बल के साथ सादन का पुरा पहुंच गए।लेकिन बताये गये स्थान पर कुछ दिखाई न देने पर पुलिस घर के पीछे लगभग50मीटर की दूरी पर खेत की झाडियों मे पुलिस ने तलाश करने पर अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री मिल गई। जमीन के अंदर तीन चार ड्रम गढे हुऐ दिखाई दिये। वहां पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा।तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया।नाम व पता पूछने पर अपना नाम राहुल पुत्र लाडेराम निवासी सादन का पुरा फतेहाबाद बताया।
पुलिस द्वारा मौके से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण तथा 300लीटर लहन बरामद की गई।लहन को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट करादी गई।पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।