मथुरा। आजमगढ़ के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों के बीच बढ़ते टकराव पर चिंता जताई है। उन्होंने दावा किया कि इन हालात में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार गिर सकती है और ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संगठन की मजबूती के लिए पूरी मेहनत के साथ जुट जाने की सलाह दी।
रविवार दोपहर को गोवर्धन रोड स्थित खंडेलवाल सेवा सदन में संविधान मान स्तंभ स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए, यादव ने कहा कि यदि समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनती है, तो न केवल फर्जी एनकाउंटरों की जांच की जाएगी, बल्कि निर्दोषों की हत्या में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मथुरा से ही हमें अन्याय के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा मिली है। सपा, दलितों, शोषितों, पिछड़ों और गरीबों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा आवाज उठाती रही है और भविष्य में भी इसी तरह उठाती रहेगी।
धर्मेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, यह दावा करते हुए कि भाजपा संविधान को बदलने का प्रयास कर रही है, लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव की वजह से ऐसा करने में सफल नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अत्याचार बढ़े हैं, निर्दोषों की हत्या फर्जी एनकाउंटर के जरिए की जा रही है और मकानों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।
सांसद ने भाजपा की “डबल इंजन” सरकार के बीच टकराव का भी जिक्र किया और कहा कि उत्तर प्रदेश में कभी भी चुनाव हो सकता है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की सलाह दी और मथुरा से सपा के विधायक जिताकर सदन में भेजने की अपील की। इसके साथ ही, यादव ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा दिए गए पीडीए (पिछड़े, दलित, और गरीब) के नारे को भी ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि यह एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा।