आगरा: निबंधन विभाग में अधूरा राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र का अपमान!

2 Min Read

राष्ट्रीय पर्व पर डीआईजी, एआईजी समेत ज्यादातर अधिकारी कर्मचारी रहे गायब

आगरा (प्रवीन शर्मा)। जहाँ पूरे देश मे 26 जनवरी को 75वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया था, वही आगरा के निबंधन विभाग में गणतंत्र दिवस पर अधूरा राष्ट्रगान गाकर देश का अपमान किया जा रहा था। इस राष्ट्रीय पर्व पर विभाग डीआईजी एआईजी समेत ज्यादातर वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी गैरमौजूद थे ।

आगरा की सदर तहसील में निबंधन विभाग का मंडल और जिला कार्यालय है । यहाँ डीआईजी निबंधन और एआईजी निबंधन बैठते हैं ।
निबंधन विभाग के विश्वनीय सूत्रों ने बताया कि 26 जनवरी को 75वाँ गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम सदर तहसील स्थित निबंधन विभाग में मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया।इसके बाद सब रजिस्टार प्रथम द्वारा राष्ट्रगान की अंतिम दो लाइन बोले बिना राष्ट्रगान समाप्त कर दिया । इस तरह विभाग की राजपत्रित अधिकारी द्वारा आधा -अधूरा राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र का अपमान तहसील में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

निबंधन विभाग के विश्वनीय सूत्र बताते हैं इस राष्ट्रीय पर्व पर विभाग डीआईजी, एआईजी समेत सभी अधिकारी और ज्यादातर कर्मचारी नदारद थे । जबकि निबंधन विभाग में करीब सौ से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में तैनात है। इसके बाद भी गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर केवल 20 लोग ही मौजूद थे।जो निबंधन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की राष्ट्रीय पर्व पर बेरुखी को दर्शाता है।

Share This Article
1 Comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version