ढोल मजीरा के साथ श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दिया आमंत्रण

admin
2 Min Read

आगरा। शनिवार को श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण करने के लिए रामबाग गोकुल नगर में सैकड़ों रामदूत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता संत समाज और मातृशक्ति माताओ बहनों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ संकीर्तन करते हुए घर घर जाकर अक्षत और श्री राम मंदिर का चित्र देकर सभी क्षेत्रवासियों को अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया साथ ही 22 जनवरी को घर पर दीप जलाकर दीपावली का उत्सव मनाने का आग्रह किया ।

इस मौके विभाग प्रचारक आनंद जी द्वारा कहा कि राम जन्मभूमि के लिए हिंदू समाज में भारी उत्साह माताएं बहने बड़े-चढ़कर लोगों से आग्रह कर रहे हैं पूरा देश राममय हो गया है । भगवान प्रभु श्री राम जिस दिन अपने मंदिर में स्थापना होंगे उस दिन दीपावली का त्यौहार मनाएंगे । ऐसा सबसे आग्रह किया गया है ।

See also  भाजपा के जिला अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा चलाया सदस्यता अभियान, कलवारी ग्राम पंचायत में सैकड़ों लोगों ने ली भाजपा की प्राथमिक सदस्यता

वही विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी ने कहा कि पूरे देश के अंदर बच्चा-बच्चा राम आने का इंतजार कर रहा है । भगवान श्री राम अपने विग्रह में जब विराजमान होंगे पूरा देश राम में माता बहने पशु पक्षी सभी पूरे देश नहीं पूरे विश्ववासी राम में हो जाएंगे । आज अक्षत और निमंत्रण देने के लिए पूरे देश भर में जगह-जगह राम भक्त जिनके पास भी जा रहे हैं लोग उत्साह के साथ उनका स्वागत कर रहे हैं, ढोल मंजीरा और उसके साथ माहौल बना है।

आगरा विभाग प्रचारक श्रीमान आनंद जी विहिप प्रांत सह मंत्री राकेस त्यागी, जिला प्रचारक सौनबीर ,जिला सह संधचालक गोपाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा ,क्षेत्रीय पार्षद बनबारी लाल, भाजपा युवा नेता अंबुज द्विवेदी, धर्मेंद्र राजपूत, विहिप जिला सह मंत्री अनिल शर्मा, सह जिला प्रचार प्रमुख अनुज ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा पंकज दिबेदी, उधोग व्यापार मंडल के महामंत्री चोब सिंह धाकरे, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा रसना दीक्षित, मिथलेश कुमारी, प्रशांत धर्म, जागरण के प्रांत कार्यकारणी सदस्य ललित दुबे, नगर संयोजक उदयवीर, सुरेश राणा, धर्मवीर शर्मा ,प्रेमशंकर शर्मा आदि मौजूद रहे

See also  सायबर ठगों द्वारा व्यवसायी से चार लाख की ठगी, सीजेएम ने 2.75 लाख रुपये की राशि अवमुक्त कर दी राहत
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *