यमुना शुद्धिकरण का मुद्दा गरमाया: हवन कर नेताओं को याद दिलाया वादा

BRAJESH KUMAR GAUTAM
1 Min Read

आगरा में यमुना नदी की बिगड़ती स्थिति को लेकर एक बार फिर आवाज उठी है। रविवार को यमुना आरती स्थल पर आयोजित एक कार्यक्रम में सदस्यों ने हवन कर राष्ट्रीय और प्रदेशीय नेताओं को यमुना शुद्धिकरण के वायदे को याद दिलाया। इस दौरान उन्होंने बैराज निर्माण और डीसिल्टिंग कार्य जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की

रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रिज खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री और निर्वाचित प्रतिनिधि गण अनेकों बार यमुना को प्रदूषण मुक्त करने, घाटों का जीर्णोधार, सफाई और रिवर फ्रंट को अतिक्रमण मुक्त करने के आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।  

कार्यक्रम में Dr देवाशीष भट्टाचार्य, dr चंद्रकांत त्रिपाठी, चतुर्भुज तिवारी, निधि पाठक, राहुल राज, दीपक राजपूत, शशिकांत उपाध्याय, पद्मिनी अय्यर, dr मुकुल पांड्या, गोस्वामी नंदन श्रोत्रिय, माया त्रिपाठी और राज कुमार माहेश्वरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। हवन का आयोजन राहुल राज ने विधि-विधान से संपन्न कराया।

 

Share This Article
Leave a comment