शाहगंज में स्वर्णकार प्रमोद वर्मा बने राजा जनक
आगरा। शाहगंज में सजने वाली जनकपुरी में राजा जनक की भूमिका निभाने के लिए स्वर्णकार प्रमोद वर्मा ‘गुड्डू भाई’ को चुना गया है। उनकी पत्नी मंजू वर्मा रानी सुनयना का किरदार निभाएंगी।
सोमवार को श्री जनकपुरी महोत्सव समिति ने इस घोषणा के साथ उत्सव की तैयारियों को गति दे दी है। मंगलवार को वैदिक मंत्रोत्चरण और हवन पूजन के साथ समिति के अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।
उत्तर भारत का सबसे बड़ा धार्मिक महोत्सव
जनकपुरी उत्तर भारत का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक महोत्सव है। समिति का लक्ष्य इस बार के महोत्सव को और अधिक भव्य और यादगार बनाना है। प्रमोद वर्मा ने कहा, “मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य बारात का स्वागत करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
प्रभु राम की अगवानी करना पुण्य कर्मों का उदय
इस मौके पर राजा जनक बने प्रमोद वर्मा ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य बारात की अगवानी करने का सौभाग्य मिलना हमारे परिवार के लिए पुण्य कर्मों का उदय है । सियाराम की मनोहर युगल छवि को आँखों में भरने के लिए पूरी मिथिला नगरी उत्साहित है ।
माता सीता को बेटी के रूप में विदा करने का है इंतजार
रानी सुनयना बनी मंजू वर्मा ने कहा कि माता सीता को बेटी के रूप में विदा करना हमारे लिए बेहद यादगार और भावनात्मक अनुभव होगा ।
सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति
इस अवसर पर डॉ. सुनील शर्मा, अशोक कुलश्रेष्ठ, भवेंद्र शर्मा, एड. हरिदत्त शर्मा, राहुल चतुर्वेदी, एड सत्येंद्र तिवारी, एड महेश सारस्वत, एड निशांत चतुर्वेदी, गौरव राजावत, कुमुद वर्मा, हेमंत भोजवानी, दिलीप खंडेलवाल,निर्वेश शर्मा, पूर्व महापौर इंद्रजीत आर्य, अनुराग उपाध्याय, राधे मल्होत्रा, पिंटू मल्होत्रा,अनुज खंडेलवाल, पुष्पेन्द्र त्रिवेदी, एड मुनेन्द्र जादोंन, आचार्य राहुल रावत, आशीष पाराशर, बंटी माहोर, सुमित सतीजा,राजेश प्रजापति, हेमंत प्रजापति, विक्की बाबा, रेनू गुप्ता, पूजा वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे ।