आगरा। जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव देशभर में धूमधाम से मनाया गया, और इसी खास मौके पर मल्होत्रा नर्सिंग होम और उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में जन्मे बच्चों के परिजनों ने इस दिन को और भी खास बना दिया। इन बच्चों को राधा-कृष्ण के ड्रेस में सजाया गया, जिससे उनका मनमोहक रूप सभी का ध्यान खींचने लगा।
परिजनों ने बच्चों को भगवान कृष्ण का रूप मानकर इस खुशी के अवसर पर परिचितों और अस्पताल के स्टाफ को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की। अन्य मरीजों और उनके परिजनों ने भी इन बच्चों को देखने का उत्साह जताया और नवजातों के परिवार को बधाई दी।
आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. निहारिका मल्होत्रा ने बताया कि यह एक परंपरा बन गई है कि जन्माष्टमी के दिन हॉस्पिटल में जन्मे बच्चों को परिवार का हिस्सा मानकर त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस विशेष मौके पर सभी नवजात बच्चों के माता-पिता और अस्पताल का स्टाफ भी शामिल हुआ।
प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि हर साल 15 अगस्त और कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बच्चों के जन्म की विशेष रिक्वेस्ट आती है। लोगों का मानना है कि इस दिन जन्म लेने वाले बच्चे शूरवीर होते हैं। इस साल रोहिणी नक्षत्र के चलते, जैसे ही शाम चार बजे डिलीवरी की रिक्वेस्ट आने लगी, उन्होंने कहा कि कई दंपति सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं के आधार पर अपने बच्चे के जन्म के लिए इस खास दिन को चुनते हैं।