जयन्त चौधरी का नागरिक अभिनंदन और जन कौशल संवाद कार्यक्रम

Rajesh kumar
2 Min Read

भरतपुर । 22 सितंबर 2024 को भरतपुर के यूआईटी ऑडिटोरियम में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष श्री जयन्त चौधरी का सर्वसमाज की ओर से नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर “जन कौशल संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्री जयन्त चौधरी कौशल विकास पर जन संवाद करेंगे।

पूर्व मंत्री और आरएलडी विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने एक पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि श्री जयन्त चौधरी कौशल एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय द्वारा निकाले जाने वाले कौशल रथ को भी इसी दिन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रथ 23 से 30 सितंबर तक मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भरतपुर; 1 से 7 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिलौठी, सेवर; 8 से 16 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक, पीपला सेवर; 17 से 24 अक्टूबर तक सेठ दाऊदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिकसाना; और 25 अक्टूबर से 1 नवंबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बहनेरा में पहुंचेगा। कौशल रथ में 15 कंप्यूटर होंगे, जिनके माध्यम से प्रशिक्षक युवाओं को कौशल उन्नयन, नए कौशल, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार संबंधी जानकारी देंगे।

See also  नवागत SDM फतेहाबाद का अधिवक्ता बार एसोसिएशन ने किया स्वागत, समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का विश्वास जताया

डॉ. गर्ग ने आगे बताया कि श्री जयन्त चौधरी 22 सितंबर को दोपहर 2 बजे सैक्टर-3, मुखर्जी नगर स्थित प्रेम गार्डन में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ भरतपुर के विकास पर संवाद करेंगे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रभारी मलूक नागर, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सागवान, बिजनौर सांसद चंदन चौहान, सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी, छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार, बुडाना विधायक राजपाल बालियान, थाना भवन विधायक अशरफ अली, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, शिवाल खास विधायक गुलाम मोहम्मद, और पूर्व विधायक धौलपुर सगीर अहमद भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

See also  मथुरा में जाट महासभा के प्रांतीय अधिवेशन पर उठा विवाद: उद्देश्य और नेतृत्व पर उठे सवाल

पत्रकार वार्ता में आरएलडी के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार, शहर अध्यक्ष विनोद गुप्ता, प्रदेश मीडिया संयोजक हरवीर सामरा, और युवा शहर अध्यक्ष नरेंद्र देशवाल भी मौजूद थे।

See also  Aga News: फतेहाबाद के धिमिश्री में एक्सीडेंट से युवक की मौत, अतिक्रमण पर बढ़ी चिंता
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement