फिरोजाबाद: पचोखरा थाना प्रभारी सचिन कुमार पर रेप के मामले में पकड़े गए दो आरोपियों में से एक को पैसे लेकर छोड़ने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने फिरोजाबाद एसएसपी और आगरा एडीजी को घटना की जानकारी देते हुए प्रार्थना पत्र दिया है।
पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में पूरा घटनाक्रम लिखा है। उनका आरोप है कि एसओ पचोखरा ने मुख्य आरोपी आशीष, जो दबंग किस्म का व्यक्ति है और पुलिस के साथ भी उठना-बैठना है, उसे पैसे लेकर छोड़ दिया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी आशीष लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसने एसएसपी फिरोजाबाद को भी इसकी सूचना दी है।