हे कालरात्रि, कल्याणी, तेरा जोड़ धरा पर कोई नहीं…“संजीवनी” ने सजाया मां भवानी का दरबार
श्री तुलसी अपार्टमेंट, विजय नगर में सजी माता की चौकी, भजनों पर झूमी महिलाएं
मधु बघेल ने किया नवसंवत्सर और नवरात्रि उत्सव का शुभारंभ, बांटें गए पौधे
आगरा। नवसंवत्सर पर जब धरती ने पल्लवित किये नवांकुर और प्रकृति का हुआ नव श्रंगार तो इसी उत्सव को उत्साह के साथ मनाया संजीवनी महिला समिति ने।
25 मार्च, 2023, दिन शनिवार को विजय नगर स्थित श्री तुलसी रॉयल अपार्टमेंट में नवसंवत्सर और नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मधु बघेल, बबिता पाठक और अध्यक्ष पूनम मित्तल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम आरंभ किया।
माता की चौकी के समक्ष सदस्याओं ने दीप श्रंखला सजाकर स्वास्तिक बनाया और विश्व कल्याण की प्रार्थना की। अध्यक्ष पूनम मित्तल ने कहा कि सनातन धर्म प्रकृति संरक्षण की सीख देता है, जिसका अनुसरण करते हुए कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को पौधे वितरित किये गए। मां आदिशक्ति के दरबार के समक्ष सदस्याओं ने भजनों का आनंद लिया और भक्तिभाव में नृत्य भी किया। भंडारे के साथ आयोजन का समापन हुआ।
इस अवसर पर मनीषा, राजेश्वरी, ज्योति जादौन, सुनीता मिश्रा, मीनाक्षी, ममता जैन, प्रीति अग्रवाल, रितु गोयल, पल्लवी गोयल, पूनम मांगलिक, दीप्ति, नेहा गर्ग, क्षमा जैन, दीपा गर्ग, मंजू गुप्ता, रितु गोयल आदि उपस्थित रहीं।