कलयुगी बेटे ने बाप को पेट्रोल से जिंदा जलाया, आपस में था दोनों का विवाद

2 Min Read
मथुरा बैंक डकैती में शामिल दो बदमाश पुलिस ने दबोचे, पुलिस जल्द करेगी खुलासा

कटनी जिले में दिल दहलाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी । इस घटना से परिवार में होली की खुशियां मातम में बदल गई। पिता को घायल अवस्था मे रीठी अस्पताल ले जाया गया , जहाँ उनकी हालत गंभीर होने की वजह से कटनी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से आरोपी पुत्र फरार है।

ये है पूरा मामला

MP NEWS TODAY : पुलिस के अनुसार यह घटना कटनी जिले के रीठी थाना अंतर्गत मढ़ा देवरी की है । मढ़ा देवरी निवासी सुनील राय से मंगलवार की शाम उनके बेटे शेंकी ने गाड़ी की चाबी मांगी। लेकिन पिता ने पुत्र को गाड़ी देने से इंकार कर दिया। इससे आग बबूला होकर शेंकी ने पिता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। चीख पुकार सुनकर परिजन भागे-भागे आए और तुरंत आग बुझाई। और गंभीर रूप से घायल हो गए पिता को अस्पताल पहुँचाया।
बेटे की इस करतूत से पूरा परिवार सदमे में है। आरोपी युवक की मां रेखा ने बताया कि

पिता- पुत्र का विवाद गाड़ी मांगने पर हुआ था,शेंकी ने पिता से बाइक की चाबी मांगी, जिस पर पिता ने गाड़ी की चाबी देने से मना कर दिया, और कहा कि गाड़ी की किश्त वे भरते हैं । ये सुनते ही सैंकी ने पिता पर पेट्रोल डालकर उन्हें आग लगा दी।

मामला पंजीबद्ध कर पुलिस ने शुरू की तलाश
कटनी सीएसपी विजय सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बेटे शेंकी ने पिता संतोष राय पर पेट्रोल डालकर आग लगाई है। रीठी पुलिस आरोपी युवक पर हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

SEX रैकेट का पर्दाफाश: होटल और स्पा सेंटर में पुलिस का छापा, मौके पर मिलीं 15 लड़कियां, मैनेजर गिरफ्तार

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version