आगरा। सेवला स्थित छावनी परिषद की खत्ता घर की ज़मीन पर भूमाफिया ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है। परिषद ने इस ज़मीन को तार फेंसिंग से घेर रखा था, जिसे दबंग ने तोड़ दिया है। मौके पर कुछ एंगल भी खड़े हैं। यह दबंग ट्रक बॉडी मेकर है और इस स्थान पर ट्रकों की मरम्मत व चेसिस में बॉडी का काम किया जाता है। सरस्वती विहार के रास्ते पर भी ट्रक खड़े कर दिए गए हैं, जिससे स्थानीय जनता को आवागमन में कठिनाई हो रही है, और कई बच्चों के चोटिल होने की घटनाएं भी सामने आई हैं। जब इस पर शिकायत की जाती है, तो वह विवाद करने लगता है और कहता है कि “मैं छावनी परिषद के इंजीनियरों को किराया देता हूं। इस ज़मीन को मुझसे कोई नहीं खाली करवा सकता।”
भाजपा नेता गोविन्द चाहर ने बताया कि सरस्वती विहार, सेवला के मुख्य रास्ते पर ट्रक खड़े होने से लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि ट्रक बॉडी मेकर को कई बार स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन वह यही कहता है कि वह अधिकारियों को किराया देता है।
मंगलवार को भाजपा नेता गोविन्द चाहर ने स्थानीय जनता के साथ मिलकर मुख्य अधिशासी अधिकारी हरीश वर्मा से मुलाकात की और समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छावनी परिषद की ज़मीन पर दबंग भूमाफिया ने अवैध कब्ज़ा कर रखा है और तार फेंसिंग तोड़ दी है। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि सरकारी जगह से कब्ज़ा हटाकर वहां एक सुंदर पार्क बनाया जाए। अधिकारी ने स्थानीय जनता को जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भाजपा नेता गोविन्द चाहर के साथ सुरेश शर्मा, विजय गौर, दिनेश बंसल, केपी सिंह, रमेश वर्मा, देवेंद्र चाहर, राजवीर शर्मा, राकेश चौधरी, रामेश्वर सिंह, डीपी राठौर, सुनील बघेल, मनोज, विमल वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।