Lok Sabha Election 2024: अमेठी से स्मृति ईरानी 29 हजार वोटों से पीछे, कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा बड़ी बढ़त की ओर

Honey Chahar
2 Min Read

अमेठी लोकसभा यूपी की ही नहीं बल्कि पूरे देश की सबसे हॉट सीटों में से एक है। यहां से बीजेपी की स्मृति ईरानी एक बार फिर से मैदान में हैं। वह अब तक हुई वोटों की गिनती में पीछे चल रही हैं. कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 29 हजार वोटों से आगे हैं। 2019 के चुनाव में स्मृति ने अमेठी से राहुल गांधी को हरा दिया था। इस बार राहुल अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनावी मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस ने अमेठी को जीतने की जिम्मेदारी गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को दी है।

अमेठी में 54.34% वोटिंग हुई है

अमेठी में 20 मई को मतदान हुआ था. इस बार 54.34% वोटिंग हुई. अब बारी नतीजों की है. खुद प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल के लिए यहां जमकर प्रचार किया था। राहुल और अखिलेश की संयुक्त रैली भी हुई थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार अमेठी की जनता किसे अपना सांसद चुनती है।

See also  आगरा में 102 और 108 एंबुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया

बता दें कि साल 2004, 2009 और 2014 में अमेठी से ही जीत हासिल करके राहुल गांधी लोकसभा पहुंचे थे। हालांकि, 2019 के चुनाव में उन्हें यहां से हार का सामना करना पड़ा था। तब बीजेपी की स्मृति ईरानी ने उन्हें 50 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी।

Also Read : UP में अपहरण और रेप का मामला: पीड़िता की हालत गंभीर, न्याय की आस में परिवार

BJP ने पेपर कराए लीक, जाति को जाति से लड़ाया – .अखिलेश यादव

See also  UP News: बौद्ध कथा में देवी-देवताओं पर हो रही थी अभद्र टिप्पणी, ‎हुआ विवाद, 20 घायल
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.