ब्रेड व्यापारी से हथियारों के बल पर लूट

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

व्यापारी ने ड्राइवर पर जाहिर किया शक

पुलिस ने ड्राइवर को लिया हिरासत में

मथुरा। नौहझील थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो लुटेरे हथियारों के बल पर ब्रेड व्यापारी से कैश से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। व्यापारी ने अपने ड्राइवर और अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने नामजद ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है व बाकी अज्ञात दो लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढें… बेबसीः महिला ने दवा बात कर दो बेटियों संग खाया जहर

ये भी पढें… Mathura : वेलेंटाइन डे पर पति ने पत्नी को मारी गोली, मौत

ब्रेड व्यापारी आबिद पुत्र रईश निवासी कोसीकलां ने बताया कि मंगलवार की रात कोसीकलां से अलीगढ़ कैंटर टाटा से अपना व्यापार का सामान लाने के लिए जा रहा था। जब में नौहझील से निकलकर बाजना रोड़ स्थित सैयद बाबा की मजार पर पहुंचा तो साढ़े दस बजे करीब बाइक सवार दो लड़कों ने गाड़ी रुकवाने की कोशिश की। मैंने ड्राइवर महेश पुत्र संतराम निवासी जटवारी शेरगढ़ से गाड़ी न रोकने को कहा किंतु ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी तथा खिड़की खोल दी।

ये भी पढें…फतेहपुर सीकरी : दूरा मार्ग पर धर्मस्थल को क्षतिग्रस्त किया

ये भी पढें…कानपुर अग्निकांड: SDM निलंबित, वायरल VIDEO मे चिल्लाती दिख रहीं मां-बेटी..कोई नहीं आया बचाने

बदमाशों ने हथियारों के बल पर मेरा लगभग 95 हजार रुपए से भरा थैला छीन लिया और बैग लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना 112 नंबर पर देने की कोशिश की किंतु नहीं लगा। घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई।

ये भी पढें… अधिशासी अभियंता तक पहुंची अछनेरा के जेई की करतूत

ये भी पढें… SI ने रिवाल्वर की नोक पर किया महिला से रेप, दूसरे सब इंस्पेक्टर ने दी बयान बदलने की धमकी, दोनों पुलिसकर्मियों पर FIR, जानिए पूरा मामला

वहीं जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाकियों की तलाश भी जारी है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment