LPG टैंकर स्टीयरिंग लॉक होने से पलट, थम गई लोगों की सांसे, बड़ा हादसा टला, हाईवे पर लगा लंबा जाम

2 Min Read

सौरभ शर्मा

आगरा । शनिवार को पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे मथुरा की ओर से एलपीजी गैस टैंकर आगरा की ओर आ रहा था। अचानक से ट्रांसपोर्ट नगर के निकट हाईवे पर पलट गया। हादसे की वजह टैंकर का स्टीयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप गैस टैंकर रेलिंग तोड़ता हुआ विपरीत दिशा में जाने वाली सड़क पर जा गिरा। तेज आवाज के साथ आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। जब लोगों ने देखा की ये गैस टैंक हैं। तो किसी बड़े हादसे की आशंका से लोगों की साँसे थम गई।

गनीमत रही कि टैंकर से गैस का रिसाव नहीं हुआ । यदि गैस रिसाव होता तो हालात बेहद खराब हो जाते। टैंकर पलटते समय कोई अन्य वाहन इसकी चपेट में नहीं आया। अन्यथा हादसा और भी गंभीर होता। गैस टैंकर के पलटने से कोई भी हताहत नहीं हुआ। लेकिन आगरा-मथुरा हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर आ गई। जिसके बाद ट्रक को हटाने की कवायद शुरू हो गई। थाना प्रभारी न्यू आगरा ने बताया कि क्रेन की मदद से टैंकर को हटाया गया। इस बीच हाईवे पर चलने वाले वाहन धीमी गति से रेंगते नज़र आये।

Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version