अकोला में गरजा सिंचाई विभाग का महाबली,अवैध कब्जे किए ध्वस्त

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा:।सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता करनपाल सिंह के कड़े तेवरों के आगे भूमाफियाओं के हौसले पस्त होने लगे हैं। अधिशासी अभियंता द्वारा प्राथमिकता के साथ विभाग की जमीनों पर अवैध कब्जों को चिन्हित किया जा रहा है। अधीनस्थ अधिकारियों को मौके पर जाकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

अधिशासी अभियंता के दिशा-निर्देशन में सहायक अभियंता द्वितीय नाहर सिंह ने राजस्व टीम एवं पुलिस बल के साथ अकोला क्षेत्र में नगला परमाल नाले पर बनी अवैध पुलिया को महाबली की मदद से ध्वस्त करवा दिया। मौके पर अवैध कब्जे धारकों की पुलिस बल को देखकर एक नहीं चली। पुलिया को ध्वस्त करने के बाद सहायक अभियंता ने भविष्य में दुबारा पुलिया निर्माण नहीं करने की सख्त हिदायत दी।Screenshot 2024 07 09 14 55 01 63 7352322957d4404136654ef4adb64504 अकोला में गरजा सिंचाई विभाग का महाबली,अवैध कब्जे किए ध्वस्त

See also  प्रतिष्ठित चिकित्सक ने निजी कॉलोनी के लिए नाले को पाटकर कर बनाई अवैध पुलिया

अधिशासी अभियंता करनपाल सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा व्यापक अभियान चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। अधीनस्थ क्षेत्र में विभाग की नहरों, रजवाहा, नालों आदि की लगातार मॉनिटरिंग कराई जा रही है और अवैध निर्माणों को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त कराया जा रहा है।

See also  बाबा की झोपड़ी में देर रात का रहस्य: लड़की की चीखें, अंदर का नजारा देख कांप गए लोग
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.