विभिन्न गांवों से होकर गुजरेगी भव्य बाइक रैली
सैकड़ों युवा सनातन संस्कृति की रक्षा का लेंगे संकल्प
किरावली। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आगामी 20 मई को तहसील के गांव रायभा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को मूर्तरूप देने की कड़ी में रविवार को युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष पिंटू सिकरवार(राणा साहब) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जयंती कार्यक्रम को महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। 20 मई को प्रातः सामूहिक हवन के पश्चात महाराणा प्रताप को नमन किया जाएगा। इसके पश्चात गांव के हनुमान मंदिर से सैकड़ों युवाओं द्वारा सामूहिक रूप से बाइक रैली निकलेगी। गांव कुकथला, गोपऊ, धनौली, नगला लालदास, जनूथा, कठवारी आदि गांवों से होकर रैली गुजरेगी। सनातन संस्कृति की रक्षा का संकल्प लेते हुए युवा राष्ट्रवाद का संदेश देंगे। रैली का समापन हनुमान मंदिर पर शाम को होगा। इस दौरान महाराणा प्रताप के जीवन पर विचार गोष्ठी होगी। पिंटू सिकरवार ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन हेतु युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभिन्न गांवों में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस मौके पर गुड्डा सिकरवार, भारत सिंह, हनी परमार, डीपी परमार, विवेक, ओमवीर सिंह, लोकेश, बंटी, चरण सिंह, आकाश, बनवारीलाल आदि थे।