मैनपुरी (घिरोर) । कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री माता जागरण मंडल द्वारा माता शेरावाली की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। माता गली नाहिली रोड से शोभायात्रा का शुभारंभ नगर पुरोहित पंडित जयदेव दीक्षित और नगर पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र कुमार जैन द्वारा पूजा-पाठ कर किया गया।
शोभायात्रा माता गली नाहिली रोड से निकलकर थाने वाली गली होते हुए गाजे-बाजे के साथ आगे बढ़ी। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष भक्तजन माता रानी के भजन-कीर्तन करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा संदीप मार्केट, सब्जी मंडी, मनकामेश्वर मंदिर, डालगंज, पुराना बस स्टैंड और करहल तिराहा से होते हुए कस्बा घिरोर के नहर पुल पर पहुंची।
कस्बे में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने मीठा शरबत, फल और मिष्ठान भक्तजनों को वितरित किया। नहर और कोठी घाट पर माता रानी का स्नान और पूजन करवा कर शोभायात्रा माता मंदिर के लिए रवाना हुई।
सुरक्षा की दृष्टि से इस शोभायात्रा की कमान घिरोर थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बखूबी संभाली। इस मौके पर घिरोर उपनिरीक्षक राकेश दीक्षित, महेंद्र प्रताप सिंह, वासुदेव सिंह, कांस्टेबल भानु प्रताप सिंह, विष्णु भदोरिया, महिला कांस्टेबल रश्मी मोनिका आदि भी मौजूद रहे और पुलिस बल ने शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।
शोभायात्रा में महिलाएं और पुरुष ढोल-नगाड़ों की थाप पर माता रानी के भजन गाते हुए साथ-साथ चल रहे थे, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त लोग शामिल थे। इस अवसर पर यतेंद्र जैन, नीरज शाक्य, रजनेश बघेल, मुकेश राजपूत, राजू, अजय शर्मा, अमित वर्मा, आशीष मिश्रा, रिंकू शाक्य आदि कई भक्तजन मौजूद रहे।
इस भव्य आयोजन ने न केवल श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन किया, बल्कि समाज को एकजुट करने का भी कार्य किया।