मैनपुरी । थाना एलाऊ क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में सात वर्षीय मासूम बालिका की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गम्भीर घायल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नगला बलसिंह के समीप हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना एलाऊ क्षेत्र में नगला बलसिंह के समीप मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे दो बाइकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक पर आगे बैठी सात वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हैं। बताया गया है कि गांव गढिया निवासी सोनू अपनी पत्नी ज्योति व सात वर्षीय पुत्री जानवी और 10 वर्षीय पुत्र देवांश को बाइक पर बैठा कर मैनपुरी से कुसमरा की तरफ जा रहे थे। जानवी बाइक पर आगे बैठी थी।
जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
सामने से दूसरी बाइक पर सवार होकर थाना विष्णुगढ़ कन्नौज क्षेत्र के गांव अहिरवा निवासी अमित कुमार व दिनेश चंद्र मैनपुरी जा रहे थे। जब दोनों बाइकें थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम नगला बलसिंह के समीप पहुंची तो आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार छः लोग गम्भीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने जानवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य सभी पांचों दिनेश व अमित निवासी अहिरवा थाना विष्णुगढ़ व गढ़िया थाना कोतवाली निवासी सोनू,ज्योति व देवांश गम्भीर घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।