मल्लिकार्जुन खरगे का 56 हजार का मफलर संसद में चर्चा में रहा?

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

नई दिल्ली । संसद के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे भी चर्चा में रहे। धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान खरगे का मफलर काफी चर्चा में था। भाजपा नेताओं ने खरगे के मफलर को लेकर उनकी आलोचना की।

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया है कि खरगे ने जो मफलर पहना था उसकी कीमत 56 हजार रुपए है। उन्होंने मफलर की कीमत का एक स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किया है। पूनावाला ने पीएम मोदी की फोटो भी ट्वीट की है। इस फोटो में पीएम प्लास्टिक की रिसाइकल बोतलों से बनी जैकेट पहने दिख रहे हैं।

See also  कृषक चालान जनरेट टोकन में अंकित धनराशि को 05 फरवरी तक करायें जमा

पूनावाला ने लिखा ‎कि टेस्ट अपना-अपना, मैसेज अपना-अपना। दरअसल, खरगे ने अदाणी मुद्दे पर पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्हें मौनी बाबा तक कह डाला। इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी उनके कद के अनुरूप नहीं है। खरगे के आरोपों पर पीयूष गोयल भी हमलावर दिखे। पीयूष गोयल ने खरगे से कहा कि वह निराधार आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा ‎कि आपके पहने हुए लुई विटॉन मफलर की जेपीसी जांच कराऊं? राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान खरगे और सभापति धनखड़ के बीच लंबी नोकझोंक हुई। खरगे ने कहा ‎कि मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि आप इतने शांत क्यों हैं। आप हर दूसरे व्यक्ति को डराते हैं, आप उद्योगपतियों को क्यों नहीं डरा रहे हैं?

See also  श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन

उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाले लोग, अगर पीएम ने उन पर नजर उठाई तो वे यह सोचकर बैठ जाएंगे कि मुझे इस बार टिकट नहीं मिलेगा, लेकिन आज उन्होंने चुप रहना चुना है। वह मौनी बाबा बन गए हैं।

See also  प्रतिष्ठित चिकित्सक ने निजी कॉलोनी के लिए नाले को पाटकर कर बनाई अवैध पुलिया
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment