यूपीएमआरसी में जागरूकता सप्ताह की शुरुआत, प्रबंध निदेशक ने दिलाई शपथ

Vinod Kumar
2 Min Read

आगरा: यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन शुरू किया है। इस अभियान का शुभारंभ यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर किया।

इस मौके पर निदेशक वित्त शील कुमार मित्तल, निदेशक कार्य एवं संरचना सी.पी. सिंह, निदेशक रोलिंग स्टॉक नवीन कुमार, निदेशक परिचालन प्रशांत मिश्रा, और मुख्य सतर्कता अधिकारी संतोष मिश्रा भी उपस्थित रहे। यूपीएमआरसी के ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो, कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं में भी कर्मचारियों को ईमानदारी की शपथ दिलाई गई।

सप्ताह भर चलने वाले इस जागरूकता अभियान के तहत यूपीएमआरसी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो में “भ्रष्टाचार मुक्त भारत” विषय पर कर्मचारियों के लिए दो लेक्चर का आयोजन भी किया गया, जिसमें आगरा मेट्रो के अधिकारी भी शामिल हुए।

See also  फतेहपुर सीकरी में जर्जर सडक मार्गों की संवरेगी सूरत, विधायक ने सड़कों के नवनिर्माण का किया शिलान्यास

यूपीएमआरसी ने इस दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं—निबंध, भाषण, सुलेख, और प्रश्नोत्तरी—का भी आयोजन करने की योजना बनाई है।

- Advertisement -

प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इस अवसर पर कहा, “हम एक संस्था के रूप में पूरी ईमानदारी और लगन से काम कर रहे हैं। हमारी मेहनत का परिणाम है कि हम मेट्रो परियोजनाओं का निर्माण समय से पूर्व कर जनता को सौंपते हैं। हमने लखनऊ, कानपुर, और आगरा परियोजनाओं को समय से पहले पूरा करके अपना पूर्व रिकॉर्ड तोड़ा है। हम आशा करते हैं कि हम इसी ईमानदारी के साथ काम करते हुए मेट्रो निर्माण और परिचालन में नया कीर्तिमान बनाएंगे।”

See also  आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा,एक ही परिवार के तीन की मौत तो गंभीर घायल

See also  UP: पुलिस परीक्षा निरस्त होने से आहत छात्रा ने लगाई फांसी मौत
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.