मथुरा…गुरुवार को गांव भदावल खेल मैदान में आदर्श खेल गांव के एक साल पूरे होने के उपरान्त वार्षिकोत्सव का समापन हुआ। कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. विशाल तलवार आईएमटी डायरेक्टर, डॉ. कनिष्क पाण्डेय हेड स्पोर्टस रिसर्च सेंटर, नवीन पूनियां, उप-कप्तान, भारतीय हैण्डबॉल टीम, राजेन्द्र सिंह, प्रो सपना त्यागी उपस्थित रहे तीन दिन तक चले वार्षिकोत्सव में गांव भदावल नगरिया, खानपुर, खैरा, छाता, पिसाया में लगभग 300 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया और विजेता बने। आईएमटी गाजियाबाद देश का एक नामचीन प्रबंधन संस्थान है। पिछले एक वर्ष से स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ एनजीओ और आईएमटी गाजियाबाद द्वारा गाँव मदावल और आसपास के विभिन्न गाँव के बच्चों को प्रतिदिन निःशुल्क खेल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
संस्था पिछले कई वर्षों से भारत में खेल संस्कृति, खेल जागरुकता और खेल साक्षरता को बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। संस्था द्वारा खेल साक्षरता मिशन, मॉडल स्पोर्ट्स विलेज, खेल साक्षरता प्रसार वाहन, नेशनल स्पोर्ट्स असेम्बली, पारम्परिक खेलों पर अनुसंधान, अध्ययन और प्रचार आदि। विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे विभिन्न आयु वर्ग के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम में संस्था के प्रतिनिधि प्रोजेक्ट मैनेजर धन सिंह गहलोत, प्रोजेक्ट सुपरवाईजर पवन पाण्डेय, कोच तेजप्रकाश, फेसिलिटेटर घनश्याम पाण्डेय तथा कोमल मौजूद रहे।
तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. विशाल तलवार डायरेक्टर आईएमटी तथा अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
डॉ विशाल तलवार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. कमी है तो बस उन्हें ढूंढने और तराशने की। मुझे लगता है कि यह काम आईएमटी और स्पोर्ट्सः ए वे ऑफ लाईफ एनजीओ द्वारा बखूबी से किया जा रहा है। और जानकारी भी हुई है कि पिछले एक साल में गाँव भदावल के बच्चों ने विद्यालय, मण्डल तथा जिला स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पदक भी प्राप्त किये है अब ये गाँव धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाने लगा है।
डॉ. कनिष्क पाण्डेय ने बताया कि आदर्श खेल गांव का उद्देश्य है यहां खेल साक्षरता को बढ़ाना और खेल संस्कृति को बढ़ावा देना। यहां बच्चों को खेलने की मूलभूत सुविधाऐं प्रदान की जाती है।
आदर्श खेल गांव भदावल के वार्षिकोत्सव में श्री नरोत्तम पाण्डेय ग्राम प्रधान सहित बिहारी पूर्व प्रधान, अकील प्रधानाचार्य, कतिवा प्रधानाचार्य के साथ गणमान् आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे