रेखा पहलवान ने कुश्ती कला को रखा जीवंत
मथुरा। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि भंडारों से लोगों में आपसी भाई चारा बढ़ता है। वे रविवार को चौमुहां में ब्रज के प्रसिद्ध रेखा पहलवान की स्मृति में आयोजित भंडारे में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चैमुहां ब्रह्मा जी की नगरी है। यहाँ जो भी कार्य किया जाता है, सफल होता है। यहाँ द्वारिकाधीश यादव द्वारा अपने पिता की स्मृति में भंडारे का आयोजन किया गया है। मंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
पूर्व विधायक ठाकुर तेजपाल सिंह ने कहा कि रेखा पहलवान ने यूपी हरियाणा, राजस्थान में अनेकों पहलवानों को पछाड़ कर बृज का नाम रोशन किया। उन्होंने बृज में कुश्ती कला को जीवंत रखा।
कार्यक्रम में कुंवर नरेंद्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि कारे बाबा, यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत जयकृष्ण दास, पूर्व चेयरमैन बिहारी राम, पाल सिंह यादव, गिर्राज सिंह, भगवान सिंह, कालू पहलवान, अशोक यादव, ज्वाला सिंह, सुघनो, भानु यादव, श्याम सिंह, बनवारी, नारायण हरि, भगवत मास्टर आदि उपस्थित रहे।