Mathura News छटीकरा। थाना जैत क्षेत्र अंतर्गत छटीकरा गांव से चार हफ्ते पूर्व गायब हुई युवती की तलाश पुलिस के लिए आज भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। चार हफ्ते का समय बीत जाने के बावजूद भी युवती को बरामद करना तो दूर उसका सुराग तक नहीं लगा है।
जानकारी के अनुसार साइबर सेल की मदद से युवती को अन्य राज्यों में भी तलाश किया जा रहा है। पुलिस शिकायत में युवती के पिता ने बताया कि बीते 7 अक्टूबर को उसकी बेटी को एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया था। जिसके बाद से ही बेटी का सुराग नहीं है।
पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की थी। लेकिन चार हफ्ते बीत जाने के बाद भी अभी तक कहीं सुराग नहीं लग सका है।
वहीं मामले में किसी अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है। थाना जैत प्रभारी अश्विन कुमार का कहना कि पुलिस की टीम युवती व आरोपी युवक की तलाश जारी है।
मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।