दीपक शर्मा
छटीकरा। थाना गोविंदनगर पुलिस ने 65 क्वार्टर देशी शराब के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना गोविंद नगर पुलिस प्रभारी ने बताया कि। बंटी बाल्मीकि पुत्र बाबूलाल निवासी पेट्रोल पंप के पीछे रानी की मंडी थाना गोविंदनगर मथुरा, अनूप बाल्मीकि पुत्र अशोक निवासी रानी की मंडी थाना गोविंदनगर मथुरा, नीरज पुत्र स्व० अनिल कुमार निवासी माता वाली गली होली गेट थाना कोतवाली मथुरा को आईएसबीटी बस अड्डा गोकुल रेस्टोरेंट मसानी से गिरफ्तार गया है। जिनके कब्जे से 65 अदद क्वार्टर फ्रूटीनुमा नगीना देशी शराब बरामद हुई है।