युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल की बैठक: शिक्षक दिवस पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान होगा

MD Khan
2 Min Read

आगरा । दीवानी में युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी शिक्षक दिवस पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित करना है। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा ने की, जिन्होंने वकालत के क्षेत्र में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के योगदान को सराहा और इसे बनाए रखने के लिए गुरु-शिष्य परंपरा को निभाने की बात की।

मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा ने बैठक में बताया कि वकालत के क्षेत्र में जो योगदान हमारे सीनियर गुरुजन का होता है, वह अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इन वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह आगामी शिक्षक दिवस पर आयोजित किया जाएगा। इस समारोह का मुख्य आकर्षण श्री अरविन्द मिश्रा जी का होगा, जो उत्तर प्रदेश के महामहिम के पूर्व विधि सलाहकार रह चुके हैं और आगरा विश्वविद्यालय के विधि संकाय के विभागाध्यक्ष के साथ-साथ आगरा कॉलेज विधि विभाग के एचओडी भी रहे हैं।

See also  धनौली में जलभराव से मिलेगी निजात, ब्लॉक प्रमुख ने नाले के नवनिर्माण कार्य का किया शिलान्यास

इसके अलावा, 20 अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने वकालत के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं और कई युवा अधिवक्ताओं को इस पेशे में स्थापित किया है।

बैठक के दौरान एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया, जिसका वितरण न्यायालय परिसर में किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक उमेश कुमार वर्मा, कृष्णमुरारी माहेश्वरी, सिकंदर सहेरा, देव कुमार, एसपी सिंह, वीरेंद्र सिंह, राहुल राजपूत, पीयूष श्रीवास्तव, रोहित पाल, मनीष अग्रवाल, और जॉली कृपाल सिंह उपस्थित रहे।

इस आयोजन के जरिए युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनकी सेवाओं को सराहा और वकालत के क्षेत्र में उनके योगदान को मान्यता देने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

See also  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर संगोष्ठी आयोजित की

See also  बसपा से वार्ड नं 61 की प्रत्याशी आरजू खान ने भरी जीत की हुंकार,सभाओं के दिख रही भीड़
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.