आगरा: कोतवाली थाना में हुई व्यापारियों, संभ्रांत नागरिकों और सिक्ख समाज के साथ बैठक, नगर कीर्तन के लिए तैयारियाँ तेज

Arjun Singh
2 Min Read
आगरा: कोतवाली थाना में हुई व्यापारियों, संभ्रांत नागरिकों और सिक्ख समाज के साथ बैठक, नगर कीर्तन के लिए तैयारियाँ तेज

आगरा। श्री गुरु गोविंद साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले नगर कीर्तन की तैयारियों के सिलसिले में आज कोतवाली थाना में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार लांबा ने की। बैठक में क्षेत्रीय व्यापारियों, संभ्रांत नागरिकों और सिक्ख समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में सभी ने इस बार नगर कीर्तन को पूर्व की तरह भव्य रूप से स्वागत करने का भरोसा दिलाया। विशेष रूप से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने भी नगर कीर्तन में शामिल होने वाले जत्थों का गर्मजोशी से स्वागत करने का आश्वासन दिया।

See also  आगरा में सपा ने मनाई लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती, समाजवाद के विचारों को किया गया नमन

नई पहल और सुरक्षा के इंतजाम

थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार लांबा ने इस बार नगर कीर्तन की सुरक्षा को लेकर एक नई पहल की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस बार सिविल डिफेंस के 80 सदस्यों और पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाएगी। खास बात यह है कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस कर्मियों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा, जेब कतरों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

गुरुद्वारा माईथान गली की सड़क की मरम्मत

बैठक के दौरान गुरुद्वारा माईथान गली की सड़क के बारे में भी चर्चा हुई। बताया गया कि सड़क का सुधार कार्य जल्द ही किया जाएगा, जिसके लिए अपर नगर आयुक्त से आश्वासन भी मिल चुका है। इस पर संतोष व्यक्त किया गया।

See also  रांची में प्रयागराज कुंभ 2025 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का योगेंद्र उपाध्याय ने किया प्रतिनिधित्व

बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्व

बैठक में श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कंवलदीप सिंह, ज्ञानी कुलविंदर सिंह, चेयरमैन परमात्मा सिंह अरोरा, समन्वयक बंटी ग्रोवर, राना रंजीत सिंह, पाली सेठी, मोहम्मद मुअज्जम डिविजन वार्डन, नवीन चंद शर्मा (पार्षद पति), इरफान सलीम, शैलेन्द्र गुप्ता, संजय बंसल, सतविंदर सिंह, इस्लाम आघाई, रवि अरोरा, कुंदन मिया, असलम सिद्धिककी हुसैन, कुंदन मिया, हरपाल सिंह, इस्माइल भाई, संजय वर्मा, अली साबरी सहित कई अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।

See also  आगरा: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप
Share This Article
Leave a comment