यूपी में लगातार गिर रहा पारा, लखनऊ में ठंड ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड

लखनऊ । उप्र इन दिनों कड़ाके की ठण्ड की चपेट में है। बर्फीली हवायें लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही हैं। स्थिति यह है कि राजधानी लखनऊ में पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड सर्दी ने तोड़ दिया है। वहीं कानपुर में भी पारा लगातार नीचे गिर रहा है।

मौसम विभाग ने झांसी में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस कानपुर शहर में चार डिग्री सेल्सियस वाराणसी और फतेहपुर में भी चार डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है। जबकि मेरठ शाहजहांपुर मुरादाबाद बाराबंकी और हरदोई में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से लेकर छह डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।

See also  42 दिन में टूटने की कगार पर नेपाल गठबंधन, कभी भी गिर सकती है प्रचंड सरकार ?

मौसम विभाग ने लखनऊ के लिए आने वाले 48 घंटे बेहद अहम बताए हैं क्योंकि इन घंटों के दौरान शीतलहर और घने कोहरे का सितम बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री के नीचे रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस के भी नीचे जा सकता है।

गुरुवार की रात इस साल सर्दी की सबसे सर्द रात रही है। ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए अगले 48 घंटे तक लगातार लखनऊ में शीतलहर और बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। घने कोहरे की वजह से लखनऊ में जीरो विजिबिलिटी हो गई है।

See also  मथुरा : हादसे में यातायात पुलिसकर्मी घायल

About Author

See also  आगरा न्यूज: आगरा में अचानक बदला मौसम का मिजाज, ओले के साथ पढ़ी तेज बारिश

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.