क्यूआर कोड से सफर कर सकेंगे मेट्रो यात्री 50 से ज्यादा स्टेशनों पर ट्रायल शुरू

2 Min Read

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में यात्री जल्द ही मोबाइल और क्यूआर कोड से सफर कर सकेंगे। इसके लिए 50 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। ये सिस्टम मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश व निकास द्वारों पर लगाया जा रहा है। सभी स्टेशनों के एक-दो ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट लगाए जा रहे हैं।

जामिया नगर व लालकिला स्टेशन सहित कई स्टेशनों के गेट बदले जा चुके हैं। सभी मेट्रो लाइनों पर एनसीएमसी की सुविधा शुरू होनी है। कुछ मेट्रो स्टेशनों पर इस सिस्टम को लगा दिया गया है। अगले साल तक यात्रियों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी। मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि इस सिस्टम को जल्द से जल्द लागू किया जाएगा। रुपे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से यात्रियों को सफर का मौका देने के लिए एएफसी गेट अपग्रेड किए जा रहे हैं। इससे यात्रियों को किसी भी कार्ड से मेट्रो में सफर करने की सुविधा होगी।

एएफसी गेट पर कार्ड स्वैप करते ही किराया कट जाएगा। गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद निकासी के लिए भी एएफसी गेट पर कार्ड से किराये का भुगतान संभव होगा। एनसीएमसी सिस्टम एयरपोर्ट लाइन पर पहले से चल रहा है। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने 15 से 16 बैंकों से समझौता किया है।

हालांकि, मेट्रो सूत्रों का कहना है कि एयरपोर्ट लाइन पर इस सिस्टम में कुूछ जटिलताएं आ रही हैं। बैकों को लेकर कुछ बाधाएं आ रही हैं। इस बाधाओं को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस लाइन पर मोबाइल पर क्यूआर स्कैन कर या प्रिंटेड क्यूआर खरीदकर यात्री सफर कर रहे हैं। इससे यात्रियों को टोकन और मेट्रो स्मार्ट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version