विधायक चौधरी बाबूलाल ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण, गांव टीकरी और नगला जग्गे में 45 लाख रुपए की लागत से बनेगी सीसी रोड

Jagannath Prasad
1 Min Read

किरावली। फतेहपुर सीकरी विधानसभा को विकसित विधानसभा बनाने की दिशा में विधायक चौधरी बाबूलाल अग्रणी भूमिका निभाते हुए निरंतर विकास कार्यक्रमों का लोकार्पण कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के गांव टीकरी और नगला जग्गे ओलेंडा में बुधवार को विधायक चौधरी बाबूलाल और प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर चौधरी द्वारा तुहीराम के घर से कुमारपाल के बाड़े तक और कुशवाह के घर से लाखन प्रधान के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 45 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण कर ग्रामीणों को सौगात दी गई है।Screenshot 2024 06 26 19 43 19 22 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 विधायक चौधरी बाबूलाल ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण, गांव टीकरी और नगला जग्गे में 45 लाख रुपए की लागत से बनेगी सीसी रोड

विधायक ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं के विस्तार हेतु जनता की मांगों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जा रहा है।इस दौरान बी डी ओ फ़तेहपुर सीकरी वीरेंद्र सिंह , प्रेम सिंह प्रधान,रामपाल सिंह प्रधान ,ठाकुर मोहन सिंह ,तुहिराम चाहर ,महेश चाहर प्रधान,विजय सिंह चाहर प्रधान व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

See also  शर्मनाक : महिला पुलिसकर्मी ने रेप पीड़िता से मांगी रिशवत

See also  राम मंदिर के निर्माण से दुखी मुनव्वर राना नही रहे, पीएम मोदी और सीएम योगी पर कर चुके आपत्तिजनक टिप्पढ़ी
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.