Model Divya Pahuja: शव को ठिकाने लगाने वाला फरार चल रहे आरोपी रवि बंगा गिरफ्तार, उठेगा कई राज़ से पर्दा

Model Divya Pahuja: शव को ठिकाने लगाने वाला फरार चल रहे आरोपी रवि बंगा गिरफ्तार, उठेगा कई राज़ से पर्दा

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

गुरुग्राम। पुलिस ने मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को ठिकाने लगाने के फरार चल रहे आरोपी रवि बंगा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित था। गुरुग्राम की पुलिस टीम ने शुक्रवार को रवि बंगा को जयपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत के तीन दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।

2 7 12 Model Divya Pahuja: शव को ठिकाने लगाने वाला फरार चल रहे आरोपी रवि बंगा गिरफ्तार, उठेगा कई राज़ से पर्दा

गुरुग्राम पुलिस इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह सहित उसके साथी हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा, प्रवेश व बलराज सिंह गिल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस केस में अब ये सातवीं गिरफ्तारी है। पुलिस रिमांड में पुलिस रवि बंगा से गहनता से पूछताछ करेगी, पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार नियमानुसार आगामी कार्यवाही करेगी।

See also  बदमाश और पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ बदमाश

होटल मालिक के पास ही काम करता था रवि

एसआईटी की ओर से हुई छानबीन में पता चला था कि बलराज गिल और रवि बंगा दोनों अभिजीत के साथ साउथ एक्स के आवास पर साथ रहते थे। रवि बंगा घर के काम करने के साथ ही उसकी कार भी चलाता था।

11 दिन बाद मिला था शव

गुरुग्राम में होटल संचालक अभिजीत ने मॉडल दिव्या की हत्या की थी। उसके बाद उसके शव को पंजाब क्षेत्र में नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने 11 दिन के बाद टोहाना नहर से दिव्या के शव को बरामद किया था। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को नहर से बाहर निकाला था।

बंगा और बलजीत नहर में शव फेंक गए थे उदयपुर

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के बाद बलराज गिल और रवि बंगा बस से जयपुर होते हुए उदयपुर गए थे। उदयपुर से बस से कानपुर पहुंचे और वहां से ट्रेन पकड़कर कोलकाता पहुंचे। जिस स्थान पर दिव्या के शव को ठिकाने पर लगाया था, वहां से करीब 140 किलोमीटर दूर डेड बॉडी मिली थी।

See also  Divya Pahuja Murder: हत्या के 11 दिन बाद मिली दिव्या पाहुजा की लाश, भाखड़ा नहर से बहकर पहुंची 

कब हुई हत्या? किसने की मदद?

दो जनवरी को गुरुग्राम के द सिटी पॉइंट होटल के रूम नंबर 111 में मॉडल दिव्या पाहुजा की गोली मारकर मर्डर किया गया था। होटल के मालिक अभिजीत सिंह ने इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी अभिजीत ने दिव्या पाहुजा की हत्या करने के बाद होटल में साफ-सफाई और रिसेप्शन का काम करने वाले हेमराज व ओम प्रकाश के साथ मिलकर उसके शव को अपनी बीएमडब्ल्यू कार में रखवाया। इस काम को करने के लिए आरोपी ने दोनों कर्मचारियों को करीब 10 लाख रुपये देने का लालच दिया था।

कौन थी मॉडल दिव्या पाहुजा?

1 46 Model Divya Pahuja: शव को ठिकाने लगाने वाला फरार चल रहे आरोपी रवि बंगा गिरफ्तार, उठेगा कई राज़ से पर्दा

गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा छोटे मोटे मॉडलिंग के काम भी करती थी। गुरुग्राम के गांव गाड़ौली निवासी गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की वह कथित गर्लफ्रेंड थी। संदीप गाडौली का गुरुग्राम पुलिस ने वर्ष 2016 में मुंबई में एनकाउंटर किया था। हालांकि इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए दिव्या पाहुजा और संदीप गाडौली की मां ने गुरुग्राम पुलिस के पांच कर्मचारियों के खिलाफ संदीप की हत्या का केस दर्ज कराया था।

See also  विज्ञान दिवस के अवसर पर संस्कृति विश्वविद्यालय में सर् सी वी रमन को किया याद, क्विज व पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन

See also  बदमाश और पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ बदमाश
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.