माताओं को सम्मानित कर, अनेक खेलों का आयोजन
मुख्य अतिथि ने मां के महत्व पर डाला प्रकाश
आगरा : सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में आज मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस सुशील कुमार मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी माताओं को “बेस्ट मदर” और “सुपर मदर” जैसे सम्मानजनक बैच लगाए गए। इसके बाद, सभी माताओं ने म्यूजिकल चेयर्स सहित अनेक खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता माताओं को आकर्षक उपहार भी प्रदान किए गए।
अग्रणी पुलिस अधिकारी सुशील कुमार मौर्य बने मुख्य अतिथि
मुख्य अतिथि सुशील कुमार मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि “मां ही बच्चे की पहली गुरु होती है और दुनिया में मां भगवान के समान है।” उन्होंने माताओं के त्याग और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि “समाज के निर्माण में माताओं का योगदान अतुलनीय है।”
स्कूल प्रबंधक और प्राचार्य ने दी प्रेरणादायक बातें
स्कूल प्रबंधक मानवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि “आजकल की पीढ़ी को भी अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए और उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि “माता-पिता ही हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं और हमें सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए।”
स्कूल प्राचार्य रवि लरियाल ने कहा कि “ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने मां को बनाया है।” उन्होंने कहा कि “मां ही वह शक्ति है जो हर बच्चे का पालन-पोषण कर उसे एक अच्छा इंसान बनाती है।”
शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में निभाई अहम भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्मिता गुप्ता, मंजू मिश्रा, सारिका गौतम, नेहा चौहान आदि शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।