महाराष्ट्र से चोरी कर आगरा में बेचे थे जेवरात
65 लाख के जेवरातों का 15 लाख में किया था सौदा
आगरा। गत दिनों महाराष्ट्र के एक कारोबारी के घर से चोरी हुए लाखों रुपए के जेवरातों को चोर आगरा के एक सुनार को 15 लाख रुपए में बेच गया था। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर आगरा में डेरा डाल थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित सुनार की तलाश में जुट गई। पुलिस ने शाहगंज पुलिस की मदद से पांच सुनारों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी, लेकिन जेवरातों का कोई सुराग नहीं लगा पुलिस चोरी के जेवरात खरीदने वाले सुनार की तलाश में जुटी हुई है।
मुंबई दादर निवासी विष्णु कुमार गुप्ता का एल्यूमीनियम बर्तनों का एक्सपोर्ट का बड़ा कारोबार है। मुंबई पुलिस द्वारा बताया गया है कि गत 6 फरवरी को कारोबारी के घर से 65 लाख रुपए के सोने के जेवरात चोरी हो गए थे। इसको लेकर कारोबारी ने थाना दादर में मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमें की विवेचना कर रहे मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर रामकृष्ण सागड़े ने छानबीन के दौरान कारोबारी के नौकर हंसपुरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि कारोबारी के घर से जेवरातों की चोरी कर उसने आगरा के एक सुनार से इंस्ट्रांग्राम पर संपर्क कर 65 लाख रुपए के सोने के जेवरतों का सौंदा कर लिया था। आगरा आने के बाद चोर ने थाना शाहगंज स्थित एक सुनार को उसकी दुकान पर आकर 65 लाख रुपए के सोने के जेवरात दे दिए सुनार ने भी उन सभी जेवरातों की टंच करवाने के बाद चोर को 65 लाख रुपए के जेवरातों के बदले में चोर को 15 लाख रुपए दे दिए। चोर की निशानदेही पर मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर रविवार को अपने छ सिपाहियों और कारोबारी के पुत्र को लेकर आगरा पहुंच गए जहां उन्होंने थाना शाहगंज पुलिस की मदद से शाहगंज में डेरा डाल सुनारों की तलाश शुरू कर दी। चोर के बताए हुए स्थान पर पहुंच पुलिस ने पांच सुनारों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करनी शुरू कर दी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। फिलहाल पुलिस चोरी का माल खरीदने वाले उस सुनार की तलाश में जुटी हुई है जिससे चोरी का माल खरीदा था। अभी तक पुलिस लाखों रुपए के सोने की तलाश में खाक छानने में लगी हुई है।