अयोध्या के एडीएम सुरजीत सिंह की रहस्यमयी मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

Jagannath Prasad
3 Min Read

अयोध्या के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सुरजीत सिंह (58) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी लाश उनके सरकारी आवास में मिली। पुलिस ने बताया कि शव के पास खून के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, फोरेंसिक टीम अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं जुटा पाई है।

अयोध्या। अयोध्या के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सुरजीत सिंह (58) की लाश सरकारी आवास में उनके कमरे में मिली है। वह यहां अकेले रहते थे। कोतवाली नगर के सुरसरि कॉलोनी सिविल लाइन में उनका सरकारी आवास था। वह फर्रुखाबाद के थाना नवाबगंज के मझना के रहने वाले थे। उनका परिवार कानपुर के गणेश नगर में रहता है।

See also  सूरदास जयंती पर सूरकुटी पर बही रस धारा, बालिका विद्यालय खोलने का जताया संकल्प

अयोध्या में पिछले एक साल से तैनाती थी। पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे उनकी मौत का पता चला। उनके घर का दरवाजा खुला था। शव फर्श पर पड़ा था। पास में खून भी बिखरा हुआ था। एडीएम की लाश मिलने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। एसपी, डीएम, सांसद अवधेश प्रसाद, मेयर समेत सीनियर ऑफिसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घर के अंदर किसी को नहीं जाने दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच की है।

पुलिस ने बताया कि शव को सबसे पहले मेड ने देखा। वह करीब 10 बजे काम करने पहुंची थी। आवास पर पहुंची तो देखा कि मेन गेट खुला था। वह अंदर चली गई। वहां उसने आवाज लगाई, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। दरवाजा खुला हुआ था, वह सीधे कमरे में चली आई।

See also  आगरा में "मेरा भारत-विकसित भारत" विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

अंदर फर्श पर एडीएम का शव देखा। आसपास हल्का खून देखकर वह घबरा गई। भागती हुई बाहर आई और सुरक्षा गार्ड को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को बताया गया। पुलिस ने बताया कि एडीएम की मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, घर में किसी तरह की फोर्स एंट्री यानी किसी के जबरन घुसने जैसे सबूत नहीं मिले हैं। परिवार कानपुर से अयोध्या के लिए रवाना हो गया है।

एडीएम कई दिनों से बीमार चल रहे थे। कल शाम को एक अधिकारी से कानपुर जाकर दवा कराने की बात कह रहे थे। आज कानपुर जाने वाले थे। पुलिस यह पता कर रही है कि एडीएम की कोई मेडिकल हिस्ट्री थी क्या?

See also  गांव लालऊ में औषधीय वृक्षों का हुआ सघन वृक्षारोपण

See also  दर्जनों गांव की अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.