नड्डा बोले गहलोत सरकार को नवंबर में दिखा देंगे बाहर का रास्ता

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

यूपीए मतलब उत्पीडऩ, पक्षपात व अत्याचार

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज जयपुर के बिलवा में स्थित चंदन वाटिका में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को राज्य में होने वाले अगले चार पांच महीने में होने विधानसभा चुनाव की जीताऊ रणनीति के टिप्स दिए इसके साथ ही उन्होने कार्यकर्ताओं को गहलोत सरकार के पांच साल के कार्यकाल में हुई घटनाओं दुर्घटनाओं में बड़ी खामियों को चिन्हित करते हुए कहा कि नहीं सहेगा राजस्थान की थीम पर आदोलन चलाने को कहा।

कांग्रेस सरकार की जिन बड़ी नाकामियों में थीम में शािमल किया गया उनमें पेपर लीक से युवा परेशान भ्रष्टाचार खुलेआम, दलित अत्याचार, बहिन बेटियों पर अत्याचार, कर्ज से मरता किसान और अपराध बेलगाम। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नड्डा ने राजस्थान की चुनावी रणनीति में आज से भाजपा जनता पार्टी के कार्यकर्ताअ, पदाधिकारियों, संगठन के वरिष्ठ नेताओं और चुने हुए विधायकों सांसदो गहलोत सरकार के खिलाफ धरने, प्रदर्शन के गहलोत सरकार की तमाम नाकामियों को आम जन तक पहुंचाने के लिए आक्रामक तरीके से जुट जाने के लिए दिशा निर्देश दिए।

नडडा ने बताया कि नहीं सहेगा राजस्थान अभियान राजस्थान अभियान प्रदेश के सभी संभागों और जिलों में शुरू हो गया है। यह अभियान 15 दिन तक चलेगा। 1 अगस्त को जयपुर में बड़े प्रदर्शन के साथ नहीं सहेगा राजस्थान का समापान होगा। उन्होने कहा कि जयपुर बम ब्लास्ट केस को ढीला किया।

2022 में आठ हजार से ज्यादा मुकदमे दलितों पर दर्ज हुए। यूपीए मतलब उत्पीडऩ, पक्षपात व अत्याचार की सरकार है। ये सरकार रोहिग्यों को बसाने का काम करती है। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, जो साठ साल में नहीं हुआ वो 9 साल में हो गया। राजस्थान सरकार अपने हर वादे में फेल हुई। सरकार पर जनता का विश्वास नहीं रहा।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment