आगरा पहुंचे सपा अनुसूचित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.राहुल भारतीय, भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना

Faizan Khan
4 Min Read

आगामी 2024 के चुनावी मुद्दों पर की चर्चा

आगरा। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राहुल भारती ने पत्रकार वार्ता में कहा, कि समाजवादी पार्टी का संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के सामाजिक न्याय एवं डॉ. राम मानहोहर लोहिया जी की आर्थिक मुक्ति के सिद्धांत पर चलकर देश में भारतीय संविधान में पूर्ण निष्ठा के साथ भारत के प्रत्येक नागरिक को शासन एवं प्रशासन में बराबर की भागेदरी दिलाने एवं सभी को सर्वांगीण विकास के समान अवसर सुनिश्चित करने का लक्षय हैं।

देश का बहुसंख्यक समाज पिछड़ा, दलित एवं मुस्लिम समाज जिसकी लोकतंत्र में भागेदारी नहीं के बराबर हैं, इन वर्गों को माननीय अखिलेश जी ने PDA नाम दिया हैं , समाजवादी पार्टी PDA में आपसी भाईचारा कायम कर एक सामाजिक गठजोड़ बना कर, उनकी संख्या के आधार पर उनको बराबर की भागेदारी दिलाना चाहते हैं।

भागेदारी के लिए देश के जातिगत आँकड़े के बगैर बराबरी की कल्पना बेमानी होगी, इसीलिए समाजवादी पार्टी देश में जातिये जनगणना चाहती हैं ताकि “जिसकी जितनी संख्या भारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी” के सिद्धांत पर सभी को बराबरी का हक मिल सके।भाजपा की राज्य एवं केंद्र की सरकारें अपनी संविधानिक मर्यादाओं को लांघ कर ई डी एवं सीबीआई के सहारे देश में विपक्ष के अस्तित्व को ही समाप्त करने को आमादा हैं,मेरे ऐसा मानना हैं कि सत्ता में विपक्ष के अस्तित्व का होना ही लोकतंत्र को राजतंत्र से अलग बनाता हैं,ताकि सत्ता निरंकुश ना हो सके, भाजपा सत्ता के प्रतिपक्ष की आवाज को खामोश कर दुनिया के सबसे बड़े संसदीय लोकतंत्र को तबाह कर निरंकुश एवं तानाशाही शासन चाहती हैं।

समानता,स्वतंत्रता और न्याय आधारित हमारे देश के संविधान में प्रत्येक नागरिक को अपनी धार्मिक आस्था के साथ मौलिक अधिकार हासिल हैं। धर्म, मूल वंश , जाति, लिंग एवं जन्म स्थान आधारित किसी भी प्रकार से भेदभाव को रोकने का दायित्व राज्य का होता हैं , लेकिन दुर्भाग्य हैं कि सत्ता उन लोगों के हाथों में हैं, जो देश की एकता एवं अखंडता को खंडित कर घरणा एवं द्वेष के आधार पर बहुसंख्यक समाज के अधिकारों पर अतिक्रमण चाहती हैं। जब तक देश की जनता जाति एवं धर्म की सीमाओं को लांघ कर एवं भारतीय नागरिक की हेसियत से अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं करते तब तक संविधानिक अधिकार हासिल नहीं हो सकते, धर्म शास्त्र हमारी मुक्ति का मार्ग तो प्रशस्त कर सकते हैं लेकिन संविधान हमारे मौलिक अधिकारों की गारंटी हैं । जिसका सम्मान और सुरक्षा हमारा कर्तव्य हैं।

इसी अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री एवं राष्ट्रीय सचिव सपा मांगेराम कश्यप ने कहा, हाल ही में भाजपा के केन्द्रीय कर्षि मंत्री जी के सपुत्र पर दस हजार करोड़ के भ्रष्टाचार के वीडियो,कनाडा में भांग की खेती, अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग एवं खनन के पट्टे के घोटाले सोशल मीडिया पर वाइरल होने के बावजूद भी देश के प्रधान मंत्री जी खामोस हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा,सन्तोष पाल बघेल,पवन प्रजापति,शैलेंद्र राजपूत,कुलदीप बाल्मिक,अवधेश यादव, शिवपाल यादव, खेमराज सिंह, विपिन लोधी,सोनू त्यागी, हेमलता, पिंकी देवी, संध्या कुमारी, निर्मला देवी, ऋषि बालमिक आदि लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *