किरावली। एनएचएआई द्वारा हाइवे पर मोटा टोल वसूलने के बावजूद सुविधाओं का अभाव है। मूलभूत समस्याओं के कारण वाहन चालकों से लेकर हाइवे के किनारे रहने वाले लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जाता है कि कस्बा किरावली में पुलिस थाना के बगल में रविंद्र चाहर फौजी के घर के सामने सर्विस रोड का नाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। नाले में अनेकों बार गौवंश से लेकर राहगीर गिरकर चुटैल हो चुके हैं। बारिश के इस मौसम में क्षतिग्रस्त नाले के कारण हादसे का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। हाइवे के नाले चोक होने के कारण मौजूदा स्थान पर नाले में जलभराव होने के कारण ओवरफ्लो हो जाता है। जिसके कारण लोगों को नाले का अंदाजा नहीं रहता। नाले में गिरने से कभी भी जनहानि हो सकती है। कस्बावासियों के अनुसार, हाइवे पर एनएचएआई की लापरवाही लोगों को बहुत भारी पड़ रही है। नालों की सालों बाद सफाई होती है, इसके बाद उनको क्षतिग्रस्त अवस्था में छोड़ दिया जाता है, जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है। संज्ञान में लाने के बावजूद एनएचएआई द्वारा समस्या का समाधान करने में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।