दो साल पहले दिए गए नोटिस पर अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
पदम प्राइड में रिद्धि सिद्धि बिल्डवेल के अवैध निर्माण पर चुप्पी साधे हुए हैं अधिकारी
आगरा। आवास विकास परिषद, आगरा में नियमों का पालन कर फ्लैट और आवास लेने वाले नागरिकों को अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। परिषद में दबंग बिल्डरों का प्रभाव इतना बढ़ चुका है कि नियम-कायदे उनके आगे बौने नजर आते हैं।
सिकंदरा योजना में अवैध निर्माण की अनदेखी
आवास विकास परिषद की सिकंदरा योजना के तहत रिद्धि सिद्धि बिल्डवेल को आवंटित भूखंड संख्या 16/जीएच-2/16बी में नियमों की अनदेखी कर बिल्डर ने अवैध निर्माण कर लिया। इस भूखंड पर अवैध क्लब हाउस तैयार किया गया, जिसमें शौचालय, बाथरूम और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। पदम प्राइड अपार्टमेंट फेस-1 की दीवार के सहारे बने इस अवैध निर्माण की शिकायत स्थानीय स्तर से लेकर लखनऊ तक की गई।
नोटिस का भी कोई असर नहीं
26 मार्च 2022 को आवास विकास परिषद, आगरा ने बिल्डर को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण को तत्काल ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे। लेकिन बिल्डर ने इस नोटिस को पूरी तरह अनदेखा कर दिया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिल्डर के दबाव में परिषद के अधिकारी भी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं।
निवासियों की बढ़ रही परेशानियां
पदम प्राइड अपार्टमेंट के निवासियों का कहना है कि इस अवैध निर्माण के चलते उनका रास्ता संकरा हो गया है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। अपार्टमेंट की संरचना भी बिगड़ चुकी है। उन्होंने परिषद में शिकायतें दर्ज कराई हैं और आरटीआई के तहत सूचनाएं मांगीं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।
असंतोष की आग भड़कने को तैयार
आवास विकास परिषद की लापरवाही और अधिकारियों की चुप्पी से निवासियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जल्द ही कोई कार्रवाई न होने पर विरोध प्रदर्शन का खतरा मंडरा रहा है। इस मामले में अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन तक नहीं उठाया।
निवासियों की मांग है कि अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो।