3 वर्षो से मंदिर का किसी ने नही जाना हाल और अब गिर गई 300 साल पुराने मंदिर की जर्जर दीवार

Faizan Khan
3 Min Read

आगरा। लोहामंडी जटपुरा स्थित खाती पडा में 300 साल पुराना प्राचीन मंदिर की जर्जर दीवार गिरी। दीवार गिरने की आवाज से क्षेत्रीय लोगो ने  दहशत का माहोल बन गया और वह अपने घरों से बाहर निकल देखा तो मंदिर की जर्जर दीवार और के मलवे में दवे वाहन दिखे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 3 वर्षो से आगरा नगर निगम को लिखित तौर पर मंदिर की जर्जर दीवार के हाल से अवगत कराया जा चुका था,

पूर्व में नगर निगम को समस्या से करा चुके थे अवगत। फाइल फोटो
पूर्व में नगर निगम को समस्या से करा चुके थे अवगत। फाइल फोटो

लेकिन नगर निगम ने संज्ञान ना लेकर के समस्या को हवा में उड़ा दी। मंदिर की जर्जर दीवार गिरने से पास खड़े ऑटो, बाइक और एक्टिवा पर मालवा गिर गया जिससे खासी नुकसान हुआ। लंबा समय बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा जिससे क्षेत्रीय लोगो में काफी आक्रोश भड़क उठा और क्षेत्रीय लोग रोड पर निकल आए और जाम लगा दिया।

See also  पेंटूनपुल क्षतिग्रस्त लापरवाही से हादसे की आशंका

इन लोगो से पहले से मंदिर की जर्जर दीवार से करा चुके थे अवगत 

अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से समस्या के विषय पर लगातार चर्चा की की जा चुकी थी। यहां तक की आगरा नगर निगम को भी मंदिर के संयोजक और क्षेत्रीय लोग लिखित तौर पर शिकायत दे चुके है। अग्र भारत के संवाददाता फारूक खान के द्वारा भी 1 वर्ष पूर्व समस्या को खबर के माध्यम से मंदिर की जर्जर दीवार को प्रकाशन में लाया गया था इसके बावजूद भी समस्या जो की तो ही रही किसी एक के भी कान पर जु तक नही रेंगी।

IMG 20240915 WA0007 1 3 वर्षो से मंदिर का किसी ने नही जाना हाल और अब गिर गई 300 साल पुराने मंदिर की जर्जर दीवार

मंदिर के संयोजन श्री रामदास कटारा ने बताया की पिछले 200 वर्षो से दशहरा इसी मंदिर से बड़े ही धूमधाम से निकाला जाता रहा है। यह प्रथा काफी लंबे समय से चली आ रहीं है। साथ ही बताया की दशहरे वाले दिन मंदिर में सांसद, विधायक, पार्षद और क्षेत्रीय समाजसेवी आदि भी मौजूद रहते है सभी लोगो को जर्जर दीवार का हाल बताया और दिखाया जा चुका था और एक बार नही बार बार लेकिन फिर भी किसी ने भी समस्या की गंभीरता ना समझते हुए संज्ञान में नहीं लिया और आज जर्जर दीवार गिर गई। दीवार गिरने से किसी को किसी प्रकार की जनहानि नही हुई लेकिन हो भी सकती थी, लेकिन क्या अब भी किसी प्रकार की बड़ी अनहोनी का इंतजार है या फिर मंदिर के दीवारों के निर्माण के लिए कोई आगे आएगा यह तो अब वक्त ही बताएगा।

See also  आगरा : पानी मांगने पर ग्रामीणों को मिली शांति भंग की सजा

See also  UP Crime News: संदिग्ध मौत के मामले में महिला का शव कब्र से निकाला, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार ।
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.