राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। भरतपुर और डीग जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में आज एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के प्रथम दिवस भरतपुर, बयाना, डीग, नगर, कामां, वैर एवं नदबई विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन प्रस्तुत नहीं किये गये।
उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर है। 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 10 नवंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।