नोट कर लें ये समय, सिर्फ 84 सेकेंड में होगी प्राण प्रतिष्ठा, अयोध्या से इतने बजे से शुरू होगा लाइव टेलीकास्ट…

नोट कर लें ये समय, सिर्फ 84 सेकेंड में होगी प्राण प्रतिष्ठा, अयोध्या से इतने बजे से शुरू होगा लाइव टेलीकास्ट…

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन, देशभर में उत्साह का माहौल, आगरा भी राममय, आगरा प्रशासन शहर के प्रमुख मंदिरों में एलईडी की व्यवस्था कर रहा। लाइव टेलीकास्ट सुबह 10 बजे से शुरू होगा। प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक। प्रधानमंत्री मोदी करेंगे प्राण प्रतिष्ठा…

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन देशभर में उत्साह का माहौल बना हुआ है। पूरा देश राममय हो गया है। ऐसे में आगरा में भी इस भव्य समारोह को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता है। आगरा प्रशासन की ओर से भी शहर के प्रमुख मंदिरों में एलईडी की व्यवस्था की जा रही है जिसका लाइव टेलीकास्ट लोग यहां देख सकें।

See also  नरेंद्र भारद्वाज कलक्ट्रेट कर्मचारी के संघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए

प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट सुबह 10 बजे से शुरू होगा। विभिन्न राज्यों से आए 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र लगभग दो घंटे तक मंगलध्वनि का भव्य वादन करेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य पूजा अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी। शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 8 सेकंड से शुरू होगी जो कि 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड यानी सिर्फ 84 सेकंड तक चलेगी। पूजा विधि के जजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। यह अनुष्ठान काशी के प्रख्यात वैदिक आचार्य गणेश्वर द्रविड़ और आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के निर्देशन में 121 वैदिक आचार्य संपन्न कराएंगे।

See also  बाबा मनःकामेश्वर का लिया आर्शीवाद, जामा मस्जिद देख निकले आंसूः देवकी नंदन

प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन, डीडी न्यूज और अन्य कई चैनलों पर भी किया जाएगा। आगरा के लोग भी इन चैनलों पर इस भव्य समारोह का साक्षी बन सकेंगे।

See also  102 साल की बुजुर्ग महिला अंतिम संस्कार के समय खोल दी आंखें
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *