श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर विद्यार्थी परिषद् ने किया नमन, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यार्थी परिषद् ने उन्हें नमन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत में आगरा महानगर द्वारा मैडिविजन आयाम के अंतर्गत बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वहां की छात्राओं ने विभिन्न बीमारियों की जांच करायी साथ ही छात्रों को निःशुल्क दवाइयां वितरित कर स्त्री रोगों के प्रति जागरूक किया गया।

विद्यार्थी परिषद् का मानना है कि ऐसे छोटे छोटे प्रयास ही समाज में बड़े परिवर्तन का उदय सिद्ध होंगे। ब्रज प्रांत मेडिविजन प्रमुख डॉ सिमरन ने कहा – कि मेडिविजन के अंतर्गत सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया के कथन को आत्मसात करने की श्रंखला में जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सहायता प्रदान की जाती है।

इसी क्रम में श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से देश की बेटियों को सुरक्षित कर उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने हेतु निःशुल्क जांच एवं दवाइयां वितरित की गई। साथ ही विद्यार्थी परिषद द्वारा ऐसी छात्राएं जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं किन्तु सर्जरी कराने में असमर्थ हैं ऐसी छात्रों के आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं उनकी सर्जरी भी करवाने की जिम्मेदारी अभाविप ने उठाई है।

कुल 328 छात्राओ ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेकर अपनी जांच एवं निःशुल्क चिकित्सा का लाभ लिया। ‘स्वास्थ्य परामर्श के दौरान अधिकतम छात्राएं मुख्यत: कमज़ोरी की शिकायत से ग्रस्त थीं एवं निर्धारित खानपान व कुपोषण के प्रति जागरूक किया जिससे’ छात्राओ को स्वस्थय सम्बंधित बातो को बताते हुऐ प्रान्त छात्रा प्रमुख प्रियंका त्रिपाठी कहा कि अच्छा स्वास्थ्य हमारे जीवन मे बहुत ही जरुरी है हमारा संगठन इस प्रकार के बहुत से शिविर लगाकर छात्रों और लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहा है नर सेवा ही नारायण सेवा है।

इस कार्यक्रम मे विद्यालय कि प्राचार्य डॉ पूनम जी ने भी सभी छात्राओं को जाँच कराने के लिए आग्रह किया इस शिविर मे महानगर मंत्री तान्या सिंह महानगर संगठन मंत्री नीरज गोस्वामी टीना बघेल रितिका बघेल सहित डॉक्टर्स कि एक बड़ी टीम रही जिसमे मुख्य रूप से डॉ. ममता शुक्ला जी एवं मानवेन्द्र जी रहे।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment