गांधी जयंती पर आगरा कॉलेज में कार्यक्रम एवं सफाई अभियान का आयोजन

Arjun Singh
2 Min Read
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि राजेश कुलश्रेष्ठ जी

आगरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर आगरा कॉलेज के गंगाधर शास्त्री भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. आरके श्रीवास्तव और मुख्य अतिथि पूर्व डीजीसी सिविल राजेश कुलश्रेष्ठ ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्य अतिथि राजेश कुलश्रेष्ठ ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, “महात्मा गांधी ने भारतीयों में आत्म-विश्वास और स्व की भावना को जागृत किया। उनके विचारों के अनुसार, आज भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। युवाओं को गांधीजी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।”

See also  Agra News: लोधी मस्जिद नही लोदी मस्जिद कराने व गूगल से भी लोधी व लोदी शब्द को सही कराने की मांग

कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. आरके श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को देश के महान पुरुष बताते हुए कहा कि दोनों ने देश की सेवा में अपने जीवन का बलिदान किया। “हम उनके आदर्शों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं,” उन्होंने कहा।

कार्यक्रम की भूमिका प्रो. अमित अग्रवाल ने रखी, जबकि प्रो. आशीष कुमार ने अतिथियों का परिचय दिया। संचालन प्रो. कल्पना चतुर्वेदी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. आंश्वना सक्सेना ने दिया।

इस अवसर पर प्रो. केपी तिवारी, प्रो. बीके शर्मा, प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो. चंद्रवीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रो. रचना सिंह, प्रो. मीना कुमारी सिंह, प्रो. महावीर सिंह, प्रो. गौरांग मिश्रा, प्रो. विवेक भटनागर, प्रो. रिजु निगम, डॉ. श्याम गोविंद, प्रो. मनोज शर्मा, प्रो. राजेश जौहरी, प्रो. अवधेश जौहरी, प्रो. एमएस यादव, डॉ. अनुराग पालीवाल, डॉ. सत्यदेव शर्मा, जितेंद्र शर्मा, राजीव सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

See also  दुर्गंध ने खोला राज! कुएं से निकली युवती, हत्यारों का सुराग ढूंढ रही पुलिस

इससे पहले, प्राचार्य और मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय प्रांगण में राष्ट्र ध्वज फहराया। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स और संगीत विभाग के छात्रों का विशेष योगदान रहा।

इसके साथ ही, कॉलेज ने गांधी जी के स्वच्छता आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए एक सफाई अभियान भी चलाया, जिसमें छात्रों ने कॉलेज परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता का ध्यान रखा।

 

 

See also  दीपावली के उपलक्ष्य में हुई रंगोली, मेंहदी, पेंटिंग इत्यादि प्रतियोगिता
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.