एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने साइड में खड़ी बस को टक्कर मारी, 50 से ज्यादा घायल

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

सोनीपत। सोनीपत से गुजरने वाले कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइड में खड़ी बस को टक्कर मार दी। इसमें 50 से ज्यादा सवारियां घायल हो गई हैं। यह बस मेरठ से खाटू श्याम जा रही थी, लेकिन एक्सप्रेसवे पर बस में पंचर हो गया और चालक और परिचालक बस का टायर बदल रहे थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस को टक्कर मार दी।

जैसे ही सोनीपत पुलिस को इसकी सूचना मिली तो आनन-फानन में डायल 112 की गाड़ियों समेत एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया और घायलों को इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई।

See also  PM Modi inaugurates ₹10 lakh crore projects in UP, hails "environment of trade, development and trust"

जानकारी के अनुसार यूपी के मेरठ से बस राजस्थान के खाटू श्याम के लिए श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई तो कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर इस बस में पंचर हो गया, जिसके बाद चालक ने इस बस को साइड में लगा लिया और टायर बदलने लगा तो तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर बस में टक्कर मार दी और बस में सवार 50 से ज्यादा श्रद्धालुओं को चोट आई, जिसमें से कई श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें भी है। जैसे ही सोनीपत पुलिस को इसकी सूचना मिली आनन-फानन में सिविल अस्पताल और आसपास के अस्पतालों से एंबुलेंस और डायल 112 की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया।

See also  Agra Crime: किरावली में चोरी की दो घटनाओं ने पुलिस को दी चुनौती

बस सवार श्रद्धालुओं ने बताया कि वह मेरठ से खाटू श्याम जा रहे थे, लेकिन उनकी बस में पंचर हो गया, जिसके बाद चालक ने पंचर लगाने के लिए बस को साइड में लगाया तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बस को पीछे से टक्कर मार दी। बस में सवार सभी सवारियों को चोटें आई हैं। इस हादसे में गनीमत यह रही कि किसी भी श्रद्धालु की जान नहीं गई, लेकिन इस हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है।

See also  श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव: नव वर्ष 2025 और मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा का आयोजन"
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement